ऋषिकेश /हरिद्वार 1 मई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और सिटी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरिद्वार शहर में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है ।आज इसी का परिणाम है कि ज्वालापुर पुलिस के हाथ 9किलो गांजा के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया जिनमे एक महिला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र से बीना पत्नी प्रदीप निवासी कांगड़ी थाना श्यामपुर व प्रदीप पुत्र नंदकिशोर निवासी शिवमूर्ति,हरिद्वार को गोविंद घाट से अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के पास से 9किलो गांजा बरामद किया गया। जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चंद्राकर नैथानी,रेल चौकी प्रभारी खेमेंफ्र गंगवार,उपनिरीक्षक चरण सिंह,उपनिरीक्षक प्रीति गवाडी,कांस्टेबल लखन,कांस्टेबल आलोक मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि विगत कई समय से हरिद्वार क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार चलाने वाला गिरोह सक्रिय है। युवा पीढ़ी में नशे की लत के चलते इस तरह का धंधा करने वाले कई लोग सक्रिय हो चले है जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है ।क्योंकि आज नशे के कारण कई घर बर्बाद हो रहे है ।
नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ हरिद्वार पुलिस अब सक्रिय दिखाई दे रही है ।कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चन्द्र चंद्राकर नैथानी और रेल चौकी प्रभारी खेमेंफ्र गंगवार इस पर काफी गंभीर नजर आ रहे है ।
Leave a Reply