ऋषिकेश 8 जुलाई । ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट मे नावघाट समीप विवेकानंद मूर्ति की ग्रिल पर एक 45 वर्षीय पुरुष की संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ शव मिला है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
सोमवार की घाट में सुबह त्रिवेणी घाट स्थित आस्था पथ पर घूमने आए लोगों ने एक पुरूष के शव को लटका देखा , जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। जिसके प्रसाद वहां मौजूद लोगों द्वारा त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि इस व्यक्ति का नाम निर्मल मंडल हैं। जो कि मायाकुंड बंगाली बस्ती में एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। यह काफी दिन से शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा कर रहा था और कल रात भी यह घर से झगड़ कर घर से निकला था। जिससे मामला प्रथम दृष्टया आत्महया का प्रतीत हो रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से शव का पंचनामा भर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि शव के पास खून पड़ा होने से मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
Leave a Reply