ऋषिकेश के एक होटल में पंखे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की करी कार्यवाही  



ऋषिकेश , 22 अप्रैल ।  ऋषिकेश‌ थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी स्थित एक होटल में दिल्ली से आकर ठहरे युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से  लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह चेतराम थपलियाल, मैनेजर होटल एम जे आईएसबीटी ऋषिकेश ने  सूचना दी कि एक व्यक्ति ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर निवासी हाउस नंबर 14 गली नंबर 13 करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 22 वर्ष जो कि 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम जे में आया था, जिसने  उनका रूम लिया था जो कि कल शाम पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था, जो कि‌ सोमवार की दोपहर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो व्यक्ति उपरोक्त रूम के पंखे से लटका हुआ है|

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स होटल एम जे पहुंची।  पुलिस ने खिड़की से देखा कि एक व्यक्ति फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है, रूम का दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए बल प्रयोग कर दरवाजा खोल उपरोक्त व्यक्ति  को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया तो डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है, जिसके शव को राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचना देकर उपस्थित आने को कहा गया है, परिजनों के उपस्थित आने पर उनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जांच की जा रही है।

घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 



 ऋषिकेश,04  अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत एक घर में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला है।

प्रथम दृष्टवा पारिवारिक क्लेश के चलते  युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वरुण पुत्र जोगिंदर सिंह 18 वर्ष निवासी को उसके छोटे भाई द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर पंखे से उतर कर नीचे रखा हुआ था।

जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌, जहां उसके भाई आदित्य और ताऊ के लड़के यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक वरुण मोटर मैकेनिक का कार्य करता था अक्सर वह घर में झगड़ा करने पर उसे उतारू रहता था, इसी बात को लेकर आज सुबह भी घर में विवाद हुआ इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए और वरुण घर में अकेला था जिसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

जिसे उसके छोटे भाई ने उसे समय देखा जब वह घर पर गया तो घर के अंदर से कुंडी लगी थी जिसे हिलाने पर दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एप्स भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक पंखे से लटका मिला , पत्नी के द्वारा छोड़े जाने से अवसाद में था युवक, मामले की जांच में जुटी पुलिस



ऋषिकेश, 13 मार्च। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में एक युवक अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला। जिसको अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मर्त घोषित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया युवक ने पत्नी के विछोह के चलते पंखे से लटक कर आत्महत्या है।

ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि इंदिरा नगर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली‌ है, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को पंखे से उतारा मृतक व्यक्ति का नाम विक्की उम्र 42 वर्ष पुत्र मोहनलाल बताया गया है।

इसके संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी काफी दिन पहले पारिवारिक झगड़े के कारण अपने घर चली गई थी। जो कि काफी मनाने के बाद भी घर वापस नहीं आई है। जिसके विछोह में उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है।  मृतक हाट में दुकान लगाता था और मंगलवार को भी वह हाट लगाकर घर लौटा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा मामले की जांच में जुटी है।

विदेशी महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में मिला शव, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत



ऋषिकेश 5 जनवरी। ऋषिकेश से सटे थाना मुनि की रेती क्षेत्र में एक विदेशी महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे से मिला है पुलिस की जांच के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है।

थाना मुनि की रेती उप निरीक्षक ने बताया कि AINURA ABYSHEVA निवासी किर्गिस्तान गणराज्य द्वारा नव्या निवासी सत्य साधना संस्थान तपोवन के माध्यम से थाना मुनि की रेती पर सूचना दी कि दिनांक 21.12.2023 को दिल्ली से 10 फॉरेनर्स का ग्रुप तपोवन आया था। जहां हम लोग सत्य साधना संस्थान में मेडिटेशन हेतु रुके थे। दिनांक 02.01.24 को मेडिटेशन कोर्स खत्म होने के उपरांत लोग होटल आयुष्मण रिट्रीट में रुके थे। उनके साथ की एक युवती AISULLUU KURMANALIVA निवासी किर्गिस्तान उम्र 32 वर्ष होटल होलीडे होम में दिनांक 03.01.24 को चेक इन किया था। जहां अपना सामान रखकर बाहर गई थी। परंतु अभी तक वापस नहीं आई। जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया पर उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। उसका सामान भी होटल होलीडे होम में रखा है।

उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने विदेशी महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तत्काल मामले में महिला की तलाश शुरू की। इसी क्रम में राजेश बहुगुणा होटल मालिक राज रिजॉर्ट तपोवन द्वारा चौकी प्रभारी उप0नि0 प्रदीप रावत को सूचना दी गई की होटल के कमरा नंबर 102 में एक विदेशी महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। उक्त संबंध में व0 उप निरीक्षक थाना मुनि की रेती,चौकी प्रभारी तपोवन व म0उ0नि0दीपिका तिवारी मौके पर पहुंचे। जानकारी करने पर पाया कि AISULLUU KURMANALIVA R/O KIRGI REPUBLIC
उम्र 32वर्ष , उक्त महिला दिनांक 03.01.2024 को होटल से निकली थी इसको उनके परिचितों द्वारा तलाश किया गया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। उसका शव आज होटल राज रिसोर्ट में Ac की केबल वायर से लटका हुआ बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी कराकर शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।

चूंकि उक्त महिला विदेशी नागरिक है। जिनके परिजनों के आने के उपरांत ही आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विदेशी महिला होने के कारण उक्त संबंध में उचित माध्यम से पत्राचार भी किया जा रहा है।जांच के दृष्टिगत होटल के उपरोक्त कमरे को सील किया गया है। जांच जारी है।

विवाहित महिला पारिवारिक विवाद के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली , प्रथम दृष्टयां आत्महत्या का मामला प्रतीत, पुलिस ने की जांच शुरू 



ऋषिकेश, 16 नवम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुर चौकी अंतर्ग‌त पारिवारिक अंतर कलह के चलते एक विवाहिता महिला घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में चुन्नी बांध के फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। जो की प्रथम दृष्टयां आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।  महिला का विवाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था।

कोतवाली प्रभावी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि रामेश्वर कॉलोनी श्यामपुर में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगा लिए ‌जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी श्यामपुर मौके पर पहुँचे। जहां मौके पर पूजा उम्र 22 वर्ष पत्नी संजू खड़का हाल निवासी रामेश्वर पुरम श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा पंखे पर चुन्नी के फंदे से फांसी लगा मिली। जो की प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

जहां मृतका की मां  दीपा देवी एवं मृतका के दो बच्चे भी मौजूद थे। मृतका का पति संजू ड्राइवरी करता है, जिसका घनसाली टिहरी में होना बताया गया है। मृतका के परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया मृतका द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है।

मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलवाकर शव को जिला अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है। चूंकि मृतका की शादी को लगभग 5 वर्ष हुए हैं, जिसका पंचायत नामा भरने हेतु संबंधित मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया जा रहा है। घटना की जांच की जा‌ रही है।

दुखद घटना: छोटी सी बात पर नाराज होकर 14 वर्षीय छात्र ने फांसी के फंदे से लटक करी अपनी जीवनलीला समाप्त



ऋषिकेश 19 सितंबर। पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने स्कूल से घर जाकर अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। परिजन अपने बेटे को अचेत अवस्था में लेकर एम्स पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि छात्र गंगानगर हनुमंतपुरम का रहने वाला है, स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर पहुंचा।

जिसके बाद उसने ट्यूशन जाने से मना कर दिया और वह टीवी देखने लगा। इस दौरान पिता ने टीवी बंद कर ट्यूशन जाने के लिए कहा। जिससे नाराज होकर छात्र अपने कमरे में चला गया।

कुछ देर तक जब कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। रोशनदान से झांक कर देखा तो बेटा पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया।दरवाजा तोड़कर परिजनों ने बेटे को फांसी के फंदे से नीचे उतरा और उसे लेकर एम्स पहुंचे। जहां डॉक्टर ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



ऋषिकेश, 02 सितम्बर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रभागा बस्ती में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि शनिवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली, कि एक युवक द्वारा अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इससे पूर्व युवक को आपातकालीन सेवा ‌108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।

जिसका नाम विशाल 23 वर्ष पुत्र भूत सिंह निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 23 ऋषिकेश बताया गया है। मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि युवक का रात को परिजनों से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच प्रारंभ कर दी है।

नशे की लत के शिकार युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या



ऋषिकेश 08 अगस्त । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिद्र वाला में नशे के आदि एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

रायवाला थाना प्रभारी (आईपीएस) जितेंद्र महारा ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी, कि छिद्दरवाला में एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जिसकी सूचना पर पहुंची, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक का शव फंदे में लटका था, जिसे 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय भेजा , जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसका नाम हर्षित 19 वर्ष पुत्र अश्विनी निवासी छिद्र वाला बताया गया है।

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मृतक नशे का आदि था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुटी है।

ऋषिकेश: पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर किया आत्महत्या का प्रयास



 

ऋषिकेश ,25 मई  । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में एक युवक नेे पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।

राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी 18 वर्षीय सुनील जायसवाल पुत्र विशंभर जायसवाल का परिवार में किसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर विवाद हो गयाा, जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसकी हालत खराब होने पर बेहोशी की हालत में उसका भाई उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर आया

।जहां उसका उपचार जारी है। जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दे दी है ।जो कि मामले की जांच कर रही है।