ऋषिकेश 19 जून। जन्मदिवस के अवसर पर एक युवक की संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। यह घटना ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
गुरुवार की सुबह एक युवक ने पिस्तौल से अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली युवक का आज जन्मदिन था पूजा के लिए जब पंडित जी घर पर आए तो युवक को बुलाया गया लेकिन वह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके से शस्त्र को बरामद करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी यहां एक घर में गोली लगने से युवक की मौत हो गई है।
सूचना पाकर कोतवाली से चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई। सूचना पाकर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान भी यहां पहुंच गए।
प्रकाश परमार उर्फ पम्मी (35 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 11,जगत विहार कॉलोनी, हाट रोड श्यामपुर विवाहित था, उसकी मां शिक्षक है और पिता ठेकेदारी का कार्य करते है। वह रोज की तरह बुधवार की रात अपने कमरे में सोने चला गया था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसका जन्मदिन था, पूजा पाठ के लिए पंडित को बुलाया गया था। सुबह करीब 10:00 बजे पंडित जी घर पर पहुंचे। परिवार वाले प्रकाश को जगाने के लिए उसके कमरे में गए। कमरा बंद था, किसी तरह से कमरा खोला गया, भीतर प्रकाश मृत अवस्था में मिल। पास ही एक पिस्टल मिली, जो लाइसेंसी नहीं थी, उसके सिर में गोली लगी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply