एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के सीनयर डॉक्टर अपने रूम में संदिग्ध अवस्था में मिले मृत, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला 


ऋषिकेश 16 सितंबर। कोतवाली ऋषिकेश के एम्स चौकी क्षेत्र अंतर्गत एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के हॉस्टल में एक डॉक्टर अपने रूम में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। प्रथम दृष्टया मृतक के द्वारा आत्महत्या करना पाया गया है।

सोमवार को एम्स अस्पताल से सुरक्षा कर्मी द्वारा दोपहर 3:30 बजे चौकी एम्स में आकर सूचना दी कि एम्स हॉस्टल 85, फ्लोर न0 03 में रूम न0-85308 में मृतक सीनियर डॉक्टर  जगपति बाबू निवासी आंध्र प्रदेश उम्र लगभग 30 वर्ष जो पिछले 3 साल से एम्स अस्पताल में endocrinology (ग्रंथियां) डिपार्टमेंट में नियुक्त थे जो आज अपनी ड्यूटी पर नहीं गये थे और न हीं फोन उठा रहे है तो उनके साथ मे नियुक्त अन्य डा0 मांन्सा कंन्था,मो0न0-8985425894 डॉक्टर किसान्थ, डा0 सन्दिप मो0न0 9520464691,द्वारा उक्त सूचना के बारे में अपने सीनियर एच डी ओ डा0 कल्यानी  को बताया जिनके द्वारा वार्डन  आशीष मो0न0 8279728043 को कमरा चैक करने को बोला तो सभी डा0 द्वारा जाकर देखा तो मृतक डा0 जगपति बाबू का कमरा अन्दर से बन्द था अवाज देने पर नहीं खोला तो कमरे का दरवाजा तोडकर अन्दर देखा गया तो मृतक जगपति अपने बिस्तर पर लेटा था जिसने अपने बांये हाथ पर ग्लूकोस चढ़ा रखा था । मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसका अवलोकन करने पर पाया गया कि मृतक के द्वारा जीवन से निराश होकर जाने की बात लिखी है । प्रथम दृष्टया मृतक के द्वारा आत्महत्या करना पाया गया है।

मृतक के साथी डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इन्होने शनिवार को अपने पेट में दर्द होना बताया गया था। मौके पर 108 को बुला कर डा0 जगपति को एम्स अस्पताल भिजवाया गया, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई, परिजनों के आने पर अग्रिम पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *