ऋषिकेश, 02 मई । कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषिकेश ने अपने स्वयंसेवकों को सक्रिय रखने के लिए नगर
आज से नगर की ई- शाखा- ऑनलाइन एकत्रीकरण का शुभारंभ कर दिया है । रविवार की प्रातः 5:30 से 6:30 बजे तक संघ की शाखा लगाई गई ,जिसमें 30 मिनट का ऑफलाइन और 30 मिनट ऑनलाइन शाखा रही, ऋषिकेश नगर की सभी शाखाओं के स्वयंसेवक अपने अपने मोबाइल पर ( गुगल ) पर जुडे जिसमें प्रातः 6:00 बजे से6:30 पर प्रार्थना हुई। सभी शाखाओं के शाखा कार्यवाह व मुख्य शिक्षक तथा सभी स्वयंसेवक एक दूसरे से जुडे। संघ के जिला कार्यवाह का कहना था कि इसका उद्देश्य सभी स्वयंसेवकों को धैर्य का परिचय देते हुए संघ कार्य को आगे बढ़ाया जाना है।