ऋषिकेश,02 मई ।कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के प्रयास हेतु उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय एवं निर्मल आश्रम अस्पताल को उनकी आवश्यकता को देखते हुए हाईटेक उपकरणों से युक्त एक-एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।विधानसभा अध्यक्ष ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय की आवश्यकता को देखते हुए एक एंबुलेंस एवं वार्डों में रोगियों की सुविधा के लिए 8 कूलर देने की घोषणा की।वही श्री अग्रवाल ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाले निर्मल आश्रम के अस्पताल को भी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज से कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं प्रबंध के संबंध में जानकारी ली।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में 20 कोविड बेड एवं 20 सामान्य बेड की व्यवस्था है साथ ही टेलीमेडिसिन की भी सुविधाएं जनता को दी जा रही है।विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अस्पताल के लिए कोविड से निपटने के लिए जब-जब भी कोई सामाग्री की आवश्यकता पड़े उसके लिए वह अपने विधायक निधि देने के लिए तैयार हैं।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने इस महामारी में अपनी सेवा देने वाले सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ़, नर्स, पर्यावरण मित्र की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्मल आश्रम अस्पताल के विक्रमजीत से भी दूरभाष पर वार्ता कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।विक्रमजीत ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि ओपीडी, सर्जरी सहित सभी बीमारियों के इलाज के लिए निर्मल अस्पताल निरंतर तत्पर है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कुछ लोग जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि वह लोग मुझसे ना लड़े बल्कि कोविड से लड़े।कोविड-19 विकट परिस्थिति में राजनीति ना करें एवं एकजुट होकर जनता की सेवा करें।श्री अग्रवाल ने कहा कि इस वक्त महामारी चल रही है ऐसे समय में जरूरत कोरोना से लोगों की सुरक्षित रखने की है, एवं बेवजह की बयानबाजी करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा में जुटे हैं एवं प्रत्येक व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ मिल सके एवं बेहतर स्वास्थ्य इंतजाम उपलब्ध हो सके इसके लिए वह तत्पर है।श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर बेझिझक उनसे संपर्क करने की बात कही है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया है कि उनकी विधायक निधि से एम्स, राजकीय चिकित्सालय एवं निर्मल अस्पताल को दी जाने वाली एंबुलेंस एवं अन्य सुविधाओं के लिए धन राशि शीघ्र निर्गत करें जिससे कि समय पर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस एवं अन्य सुविधाएं संबंधित अस्पतालों को पहुंचायी जा सके।
Leave a Reply