ऋषिकेश/ देहरादून /हरिद्वार 2 मई। वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन, प्लस आक्सीमीटर व ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है। उक्त अवसर का लाभ उठाकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे है।
कोरोना महामारी में आक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी की खबरों के बीच हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने आक्सीजन सिलेंडरों के रेगुलेटरो की कालाबाजारी करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया ।
कोरोना संक्रमण के चलते आक्सीजन एवं रेमिडिसीविर आदि जीवन रक्षक दवाओ की कालाबाजारी करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है।इसी के मद्देनजर ज्वालापुर पुलिस ने आक्सीजन गैस सलेंडर में प्रयोग होने वाले रेगुलेटरों की कालाबाजारी करने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगो में एस. एल.अरोड़ा निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार और सनी सिंह निवासी गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर हैं, जिनके पास से पुलिस ने 11रेगुलेटर,आक्सीजन सलेंडर की 8चाबिया,2 फ्लो मीटर,नोजल,बोल्ट एवं मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया। सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चन्द्र चंद्राकर नैथानी द्वारा गठित टीम में रेल चौकी प्रभारी खेमैंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक चरण सिंह,कांस्टेबल गजेन्द्र,रविन्द्र व वीरेंद्र मौजूद थे।
इसी कड़ी में देहरादून थाना राजपुर , कुठालगेट स्थित साई मेडिकोज पर आवश्यक वस्तु ऑक्सिमेटर की 1000 रुपये ओवर एक्टिंग कर बेचेेेेेे जाने की खबर मिली । खबर की पुष्टि के लिए आरक्षी को स्पेशल टास्क फोर्स से गोपनीय जानकारी के लिए लगाया गया। देर रात मेडिकल स्टोर पर सब इंस्पेक्टर विपिन बहुगुणा व आरक्षी देवेंद्र मंगाई, वीरेंद्र नौटियाल द्वारा छापा मारकर उपरोक्त ऑक्सिमेटर के बिल, उसके क्रय किये गए रिकार्ड्स जब्त किए। मालूम चला कि चाईनीज आक्सीमीटर जिसकी कीमत अधिकतम 1200 रुपये बिल में है वो 2200 रुपये में बेचने की पुष्टि हुई’।
कालाबाजारी करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा थाना राजपुर पर पंजीकृत किया गया।पुलिस उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा ने आरोपी की पहचान राजेश गुप्ता के रूप में कराई है।
Leave a Reply