ऋषिकेश नई टिहरी 3 सितंबर। उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के द्वारा आज ग्राम सभा नाई में चार स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया व पूर्व में गठित 8 समूह जो की निष्क्रिय थे उन्हें सक्रिय करने से जुड़े महत्वपूर्ण चर्चा 100 के करीब उपस्थित मातृ शक्तियों की उपस्थिति में की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा द्वारा इन दिनों क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की अहमियत लगतार छेत्र की महिलाओं को बताई जा रही है, इसी क्रम में उनके द्वारा ग्राम सभा नाइ में ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी व BDO श्रुति वत्स से ब्लॉक एनआरएलएम प्रबंधक सौरभ निर्मोही, ब्लॉक एरिया कोऑर्डिनेटर सोमा राणाकोटी को गांव में उक्त समूह गठन हेतु भिजवानें हेतु कहा गया, जिस पर आज ये दोनों NRLM प्रतिनिधि गांव में मौजूद थे।
बैठक में ग्राम सभा की प्रधान लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रधान दीवान सिंह जेठूरी,पूर्व प्रधान बने सिंह जेठूरी, अनोद जेठूरी सहित लगभग 100 महिलाएं मौजूद थी। सर्वप्रथम ग्राम प्रधान द्वारा सभी का स्वागत किया गया, तद्पश्चात गजेंद्र राणा द्वारा सभी मातृ शक्तियों को इन समुह की खूबियां व सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन से जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात कही गई। ब्लॉक से प्रबंधक द्वारा महिलाओं को विस्तार से समूह के बारे में जानकारी दी गई उनके बाद उनके सहयोगी सोमा रानाकोटी द्वारा पूर्व में गठित सभी समूहों को सक्रिय करने व नए समूहों को कैसे सरकार द्वारा विभिन्न लाभ समूहों के माध्यम से दिए जाएंगे विस्तार से बताया।
बठैक में बनाये गए नए समूहों व पुराने समूहों के साथ मिलकर एक मजबूत ग्राम संगठन भी जल्द नया रूप लेगा।
सभी उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा शपथ ली गई कि वे भविष्य में निम्न बिंदुओं पर समाज व गांव हित मे कार्य करेंगे:-
1. क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की वितरण को रोक कर परिवारों को उजाड़ने से बचाना व बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करना।
2. क्षेत्र अंतर्गत जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना।
3. उपस्थित सभी मातृ शक्तियों द्वारा यह भी शपथ ली गई कि वह भविष्य में पावकी देवी क्षेत्र अंतर्गत जमीनों की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का काम करेंगे।
4. गांव में आने वाले किसी भी फेरी वाले से किसी भी प्रकार का सामान ना खरीदने की शपथ ली साथ ही नशे के प्रति समाज को जागरूक करने की प्रतिबद्धता जाहिर की और जिलाधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से नशे से जुड़े कारोबार को समाप्त करने का आव्हान किया।
5. अपने परिवार में बच्चों को सोशल मीडिया व मोबाइल से दूर रखने के लिए सभी शक्तियों द्वारा एक स्वर में शपथ ली गई।
इस विशेष कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रीय कृषि अधिकारी ज्योति रावत द्वारा उपस्थित महिलाओं को कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर सूक्ष्म रूप में बताया व PM किसान निधि हेतु जिन किसानों की KYC नही हुई उन्हें भी उक्त के बारे में बताया।
Leave a Reply