ऋषिकेश 6 सितंबर। ऋषिकेश में शराब तस्कर के हमले में हुए घायल योगेश डिमरी का हाल-चाल जानने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित देहरादून जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने आज एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुचे ।
उन्होंने योगेश डिमरी को विश्वास दिलाया कि सरकार अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ेगी नहीं। उन्होंने उनके परिवार को भी ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने डिमरी की माता को बताया कि उनके द्वारा उपचार में लगी डॉक्टरों की टीम से भी बात की गई है और वह भी डिमरी के उपचार को लेकर सकारात्मक है। उन्होंने कहा की सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कृत संकल्प है।
Leave a Reply