कोविड से जंग के लिए आई डी पी एल में डीआरडीओ के सहयोग से 25 दिन में बनने वाले 500 बैड के अस्पताल का काम शुरू ,महापौर ने किया निरीक्षण

लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अस्पताल के निर्माण में निगम करेगा पूर्ण सहयोग-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 3 मई- उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार के आदेश पर ऋषिकेश के आई डी पी एल स्थित हैलीपेड के प्रांगण में आकास्मिक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बैड के कोविड अस्पताल के निर्माण का युद्व स्तर पर कार्य शुरू हो गया है।

डीआरडीओ को पच्चीस दिन के भीतर हास्पिटल के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।सोमवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हास्पिटल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अस्पताल के निर्माण का जिम्मा संभाल रहे डी आर डी ओ के सूबेदार मेजर सुभाष को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उनके द्वारा बिजली ,पानी की आ रही दिक्कतों पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को महापौर ने उन्हें मौके पर तलब कर लिया।

इस दौरान महापौर द्वारा निर्माणाधीन स्थल पर सैनेटाइजेशन के टेंकरों द्वारा सैनेटाइजेशन भी शुरू करा दिया गया।महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सहयोग से आई डी पी एल हेलीपैड में कोविड-19 की जंग से लड़ने के लिए 500 बेड का जो अत्याधुनिक हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया गया है वह एक ऐतिहासिक कदम है। निश्चित है इससे ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के कोरोना संक्रमित रोगियों की जिंदगियों को बचाने में भी मदद मिलेगी। यहां 120 आईसीयू बेड के अलावा आक्सीजन प्लांट यहां लगाए जाने का लाभ भी महामारी से जूझ रहे रोगियों को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान मोबाइल टायलेट की जरूरत पर तत्काल कार्य शुरू कराने के लिए आदेशित कर दिया है। उन्होंने डी आ डी ओ के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कार्य अवधि से पूर्व ही मानवता की सेवा के लिए सर्मपित हास्पिटल तैयार हो जायेगा।निरीक्षण के दौरान सूबेदार मेजर सुभाष ,जे ई उपेंद्र गोयल,जे ई विधुत विभाग श्यामसुंदर, हास्पिटल डिजाइनर जितेंद्र,आई डी पी एल चौकी इंचार्ज चिंतामणि मेंठानी, पाार्षद गुरविंदर सिंह, सुभाष बाल्मीकि,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!