ऋषिकेश 12 अक्टूबर ।नमामि नर्मदा संघ, नमामि गंगे, नमामि यमुना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल , ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य लक्ष्मण झूला तपोवन श्री राम आश्रम के महंत निर्मल दास को मनोनीत करते हुए उनसे अपेक्षा व्यक्त की है, कि वह संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
शनिवार को श्री राम आश्रम में आयोजित नमामि नर्मदा संघ, नमामि गंगे, नमामी यमुना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल की अध्यक्षता में बैठक के दौरान मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी कि की गई स्वच्छता की तर्ज पर ऋषिकेश में भी जन जागरण यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक कर गंगा नदी को भी स्वच्छ और निर्मल बनाए जाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार भी देश भर की सभी विख्यात नदियों को स्वच्छ बनाए जाने के लिए कार्य कर रही है परंतु उन्हें साफ करने के लिए स्थानीय नागरिकों को भी एकजुट होकर जन जागरण करना होगा जिसके लिए को गोमुख से गंगासागर तक लोगों को यात्राओं के माध्यम से जागृत करने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब इस कार्य को करने के लिए संगठनों का गठन किया जाएगा।
बैठक में जल्द ही ऋषिकेश में विशाल जन जागरण रैली निकाले जाने का निर्णय भी लिया गया। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने उत्तराखंड से महंत निर्मल दास को संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मनोनीत भी किया, और उनसे अपेक्षा व्यक्त की है कि वह इस कार्य के लिए संगठन को मजबूत कर गंगा नदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
बैठक में प्रमोद कुमार शर्मा राष्ट्रीय सचिव, कपिल गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्क्ष, आचार्य सुंदरियाल, दिलीप मिश्रा, स्वामी चरणजीत आनंद, सहजानंद, स्वामी अखडानंद, ममता नागर, हरिश्चंद्र दास त्यागी, उमेश आनंद, शंकर दास, नीतीश चद्रमुखी, राजीव थपलियाल, बिजेंदर पोखरियाल, अनुज शर्मा, हितेश शर्मा, चंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Post Views: 594
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
Leave a Reply