हरिद्वार। रामलीला में सीता हरण के दृश्य के दौरान वानर बने दो कैदी हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार से दो कैदी भाग निकले। कैदियों के जेल से भाग जने की सूचना से जेल प्रशासन मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जेल पहुंचे। अभी तक दोनों कैदियों का कोई पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीती शुक्रवार रात सीता हरण के दृश्य के दौरान वानर बने दो कैदी रुड़की निवासी पंकज और गोंडा उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार सीता की खोज के लिए निकले। काफी देर तक जब ये नहीं लौटे तो इनकी खोज के लिए पुलिसकर्मी निकले, लेकिन दोनों कैदियों का कुछ अता पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक जेल मेे हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों कैदी वहा पड़ी सीढ़ी के सहारे जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार कैदियों में पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था और राजकुमार अपहरण के केस में विचाराधीन कैदी है। मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया साथ ही पुलिस की 10 टीमें फरार कैदियों की तलाश में लगाई गई है।
Leave a Reply