ऋषिकेश 24 अक्टूबर। विगत 14 अक्टूबर को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए स्वर्ण व्यापारी के बेटे के गायब हुए मोबाइल सोने की चेन और पेंडेंट की स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्वर्ण व्यापारी दीपक तायल निवासी उग्रसेन नगर द्बारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनका बेटा आरुष विगत 14 अक्टूबर को घर से काम के लिए निकला था , लेकिन उन्हें 11:30 बजे करीब अस्पताल से सूचना मिली की उनका बेटा एक्सीडेंट के बाद घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती है। जिसकी सूचना पर वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा घायल व बेहोश अवस्था में पड़ा है, जिन्हें बताया गया कि उसे अज्ञात लोगों द्वारा चुंगी के पास से घायल अवस्था में लाया गया है।
इसके बाद से वह कई दिनों तक बेहोश और सदमे में रहा, लेकिन उसके पास से सोने की चेन महंगा मोबाइल और पेंडेंट गायब था, पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Post Views: 1,787
Leave a Reply