ऋषिकेश, 10 नवंबर। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर प्राचीन धर्म स्थल श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में आश्रम के संचालक और अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज के 71वें जन्मोत्सव एवं 50 वर्ष दीक्षा समारोह के पूरे होने पर ऋषिकेश के पूरे क्षेत्र के संतो एवम् सांसद साक्षी महाराज, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं ऋषिकेश निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भारत में वक्फ बोर्ड की आड़ में सेना व रेलवे सहित मठ मंदिरों की भूमी कब्जा करने के दिन समाप्त हो गए, अब सनातन को बचाने के लिए संत आगामी 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन बोर्ड गठन के लिए भरेंगें हुंकार।
रविवार को साक्षी महाराज ने ब्रह्मपुरी में श्री राम तप स्थली में आयोजित स्वामी दयानंद दास के 71 वें जन्म उत्सव 50 वें स्वर्ण दीक्षा महोत्सव के दौरान संतो को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा कि
सन्तों के संघर्ष व भगवान राम के आशीर्वाद से 500 वर्ष से संघर्ष कर रहे सनातनधर्म से जुड़े लोगों का राम का मंदिर बन गया है। उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए उद्घोष एक रहो अनेक रहो ,राष्ट्रीय की रक्षा के लिए बंटोगे,तो कटोगे । सनातन धर्म को बचाने के लिए एक रहो नारे को हिंदू समाज लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि जब जब हिंदू समाज बंटा देश कटा है, जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान हिंदू समाज की एकता से पता चलेगा, जहां सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास ने कहा कि। जब तक हिंदू हैं वहां सनातन संस्कृति सुरक्षित है, परन्तु आज भी कुछ राजनीतिक दल देश को 77साल से देश को बांटने का कार्य कर रहे है , जिसका परिणाम है कि उत्तराखंड की संस्कृति के साथ यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है। जैसा की चमोली व उत्तरकाशी में देखने को मिला है जहां आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है।
इस अवसर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज के 71वें जन्मोत्सव एवं 50 वर्ष दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान संत समाज ने डॉ अग्रवाल को आश्रम की सड़क निर्माण करने पर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि श्री राम आंदोलन के दौरान स्वामी दयाराम दास जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए श्री राम भक्तों को एकत्र करने में एक अलग सी अलख जगाई।
इस अवसर पर अनिता ममगाईं ने कहा महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज न केवल संत हैं बल्कि हमारे बीच एक प्रेरणा की जीती जागती हस्ती हैं। इस दौरान उन्होंने महाराज श्री को बधाई और शुभकामनायें दी।
मुलाकात के दौरान ममगाईं को महाराज ने उनको भी आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बोलते हुए ममगाईं ने कहा, महराज श्री जैसे संत होना आज के समय में हमारे लिए सौभाग्य की बात वे न एक केवल संत हैं बल्कि प्रेरणा की शख्सियत भी हैं।
इस मौके पर महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज,नगर निगम की पूर्व मेयर अनीता ममगांई,महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास, महामंडलेश्वर डॉ सच्चिदानंद, महामंडलेश्वर भारत भूषण दास, महामंडलेश्वर विष्णुदास, महामंडलेश्वर अजय रामदास, परमानंद दास जी सहित सीताराम परिवार, धारी देवी कीर्तन मंडली, कात्यायनी कीर्तन मंडली, कुंजपुरी कीर्तन मंडली, सुरकुंडा कीर्तन मंडली से भक्तजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पंडित रवि शास्त्री ने किया।
Post Views: 777
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
Leave a Reply