ऋषिकेश,0 3 दिसंबर। विश्व निशक्तता दिवस पर अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग से लगभग 35 से 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित एक नवीन भवन का उद्घाटन ज्योति विशेष विद्यालय हरिद्वार रोड में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और मंगला माता के द्वारा किया गया। इस नए भवन में विशेष बच्चों के लिए फिजियोथैरेपी कक्ष ,कंप्यूटर लैब, क्लासरूम, और स्टाफ रूम निर्मित किया गया। अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग द्वारा बनाए गए इस भवन का उद्देश्य ज्योति विशेष विद्यालय के विशेष बच्चों को अधिक उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर विशेष बच्चों के द्वारा भोले जी महाराज और मंगला माता को अपने द्वारा बनाई गई सामग्री प्रदान की गई ,और भोले जी महाराज तथा मंगला माता ने विशेष बच्चों के द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए किया जा रहे कार्यों को काफी नजदीक से देखा कि वह किस तरह से धागों से दरी बना रहे हैं ,मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं और तरह-तरह के सृजनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं काफी करीब से देखकर उन्होंने हर्ष जताया।
Leave a Reply