विश्व निशक्तता दिवस पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और मंगला माता ने किया ज्योति विशेष विद्यालय में नवीन भवन का उद्घाटन, निशक्त बच्चों को दया नहीं समाज से सहयोग चाहिए : मंगला माता

ऋषिकेश,0 3 दिसंबर। विश्व निशक्तता दिवस पर अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग से लगभग 35 से 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित एक नवीन भवन का उद्घाटन ज्योति विशेष विद्यालय हरिद्वार रोड में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और मंगला माता  के द्वारा किया गया। इस नए भवन में विशेष बच्चों के लिए फिजियोथैरेपी कक्ष ,कंप्यूटर लैब, क्लासरूम, और स्टाफ रूम निर्मित किया गया। अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग द्वारा बनाए गए इस भवन का उद्देश्य ज्योति विशेष विद्यालय के विशेष बच्चों को अधिक उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करना है।

 

इस अवसर पर विशेष बच्चों के द्वारा भोले जी महाराज और मंगला माता को अपने द्वारा बनाई गई सामग्री प्रदान की गई ,और भोले जी महाराज तथा मंगला माता ने विशेष बच्चों के द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए किया जा रहे कार्यों को काफी नजदीक से देखा कि वह किस तरह से धागों से दरी बना रहे हैं ,मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं और तरह-तरह के सृजनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं काफी करीब से देखकर उन्होंने हर्ष जताया।

 
इस अवसर पर पूजनीय मंगल माता  ने कहा कि कहा कि श्री भरत मंदिर परिवार समाज हित में बहुत नेक कार्य कर रहा है।यही सच्ची मानव सेवा है। ईश्वर के द्वारा बनाया गया प्रत्येक प्राणी अनमोल है और ईश्वर के द्वारा बनाई गई प्रत्येक कृतिका हमें सम्मान करना चाहिए साथ ही इन बच्चों की सबसे अच्छी बात या लगती है कि इनमें किसी तरह की कोई नशे की प्रवृत्ति नहीं होती है और यह मन के सच्चे और निस्वार्थ प्रेम से परिपूर्ण होते हैं।
इस अवसर पर विशेष बच्चों के द्वारा नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिससे समाज में यह संदेश जाता है कि हम किसी से कम नहीं है और हमें किसी की दया नहीं केवल सहयोग चाहिए ।हम भी वह सब कुछ कर सकते हैं जो समाज का प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है।
इस मौके पर श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह से  विशेष बच्चों के लिए कार्य करते रहेंगे और अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करते हैं साथ ही हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और मंगला माता के द्वारा समाज हित में भारतवर्ष के  सभी राज्यों में जो मानव सेवा के लिए किया जा रहे कार्य  वास्तव में प्रेरणादायक और प्रशंसनीय हैं।
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा ,महंत वत्सल वरुण शर्मा, अंबिका धस्माना ,शशि राणा ,सावित्री छेत्री, विजयलक्ष्मी ,श्वेता सिंह, स्पीच थैरेपिस्ट सोनिया, फिजियोथैरेपिस्ट अनिल भट्ट, नीतू शर्मा , विजया गोदियाल, दुर्गेश, मंजू शुक्ला ,उपदेश उपाध्याय, श्वेता सिंह, घनिष्ठा तिवारी, कुलदीप सिंह बिष्ट,विनय उनियाल, दीप शर्मा, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई ,जयेंद्र रमोला सुधीर कुकरेती महंत,रवि शास्त्री, ऊषा जोशी, गीता कुकरेती,महेश चंद त्यागी , आई डी जोशी,,मेजर गोविंद सिंह रावत , के एल दीक्षित ,यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेंद्र बिष्ट,राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, राधा रमोला,रंजन अंथवाल , प्रवीण रावत,आदि उपस्थित थे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!