ऋषिकेश, थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में वॉल पेंटिंग कलाकार महिला को भांग पिला कर उसके साथ दुराचार किए जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है ।तथा उसकी साथी महिला फरार है। थाना मुनिकीरेती प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि विगत 5 मई की रात्रि दिल्ली निवासी एक युवती ,21 वर्ष द्वारा थाना मुनि की रेती पर लिखित तहरीर दी गई, कि वह वाल पेंटिंग का काम करती है, और उमंग गांधी नामक युवक जिसे वह पिछले कुछ समय से जानती थी, ने 25 अप्रैल की शाम को उसे वाल पेंटिंग के बहाने तपोवन स्थित अपने कमरे पर बुलाया, जहाँ पर उसकी एक महिला मित्र और भी मौजूद थी। दोनों ने उसे भांग पिलाकर नशा करवाया, और नशे में वह उसी कमरे में बेहोश हो गयी ।रात में उमंग गांधी द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर दाखिल की गई तहरीर के आधार पर उमंग गांधी व उसकी महिला दोस्त एविन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गयी । जिनके निर्देशन में अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती द्वारा तत्काल ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में विवेचक महिला वरिष्ठ उप निरीक्षक हिमानी पंवार, कांस्टेबल अजयवीर की टीम का गठन करते हुए अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके बाद मुख्य नामजद अभियुक्त उमंग गांधी पुत्र राजेश लाल निवासी 29/2 त्यागी रोड त्यागी रोड देहरादून हाल निवासी 13 बालक नाथ रोड राजापुरोहित तपोवन वाला गेस्ट हाउस मुनिकीरेती टि०ग० को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की महिला दोस्त एविन की तलाश जारी है।
Leave a Reply