Advertisement

भव्य शिशु नगरी कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति


ऋषिकेश 24 फरवरी। श्याम कृष्णा पंवार सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा ऋषिकेश में भव्य शिशु नगरी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  विनोद सिंह रावत, सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड, प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख  पूनम अनेजा  व्यवस्थापक मदन सिंह रावत अध्यक्ष रमेश रतूड़ी  , विद्यालय के संरक्षक  भगवती प्रसाद व्यास  विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह नेगी  ,संकुल प्रमुख गुरु प्रसाद उनियाल , राजेंद्र पांडे  पूर्व प्रधान आचार्य  द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर शिशु नगरी का उद्घाटन किया गया। शिशु नगरी कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा उपस्थित जनों का मन मोह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यहां पर मौजूद प्रदेश निरीक्षक  विनोद रावत ने शिशु नगरी लगाने का महत्व से सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर समाज सेवीयो द्वारा विद्यालय को 21 हजार रुपए सप्रेम भेंट भी किए गए। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्या बालिका विद्या मन्दिर 14 बीघा रजनी रावत,  रामकृष्ण पोखरियाल  , सत्या प्रसाद बंगवाल पूर्व प्रदेश निरीक्षक, यशवंत कंडारी , वीरेंद्र सेमवाल, राज रावत, मनीषर डिमरी, राजेश भट्ट  , विजय रावत  , धर्म सिंह  , मीना बिष्ट  तृप्ति भट्ट शिवानी  ,कल्पना  ,प्रियंका  , प्रिया  आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *