भू-कानून में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद को अलग रखकर सरकार ने स्वयं पहाड़ मैदान किया:लखपत बुटोला


ऋषिकेश 28 फरवरी। उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ी समाज को गाली दिए जाने के मामले में मुखर विरोध करने वाले बदरीनाथ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि विधानसभा के भीतर हुई उक्त घटना से उत्तराखंडियत को लेकर हमारे स्वाभिमान को समाप्त किया जा रहा है। हमारे ही राज्य में हमें गाली कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। विधायक ने आरोप लगाया कि भू-कानून में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद को अलग रखकर सरकार ने स्वयं पहाड़ मैदान किया है।
ऋषिकेश के सनराइज वेडिंग पॉइंट में मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि हमें पहाड़ी में बोलने की आजादी नहीं है, राज्य में हमारा अस्तित्व खतरे में है। हमारी गैरत को बार-बार ललकारते हुए गाली दी जा रही है। आम जनमानस आज स्वयं को पीड़ित महसूस कर रहा है। हमारा यह संघर्ष उत्तराखंडियत को जिंदा रखने के लिए है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि सदन के भीतर जब हमें गाली पड़ रही थी तो पर्वतीय जनपद से जुड़ी 28 विधानसभाओं में भाजपा के 25 विधायकों ने गाली का प्रतिकार ना करके अपनी मौन स्वीकृति देने का काम किया है। जबकि कांग्रेस के विधायकों ने अपने-अपने स्तर पर इस घटना का विरोध किया।
विधायक लखपत बुटोला ने कहा सदन के भीतर हुई इस घटना से लोगों की नैतिकता और स्वाभिमान जागा है। उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर लोग स्वतस्फूर्त तरीके से आगे आ रहे हैं। विशेष रूप से पहाड़ियत को बचाने के लिए लोग चिंतित हैं। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने सदन के भीतर हमें दुत्कारने का काम किया है। जबकि हमने पीठ का सम्मान किया और हम उनके कहने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिसीमन में पहाड़ की अवधारणा को तोड़ने का भी काम किया है।
विधायक बुटोला ने कहा उनकी बदरीनाथ विधानसभा का क्षेत्रफल 4000 वर्ग किलोमीटर है। जबकि हरिद्वार विधानसभा का क्षेत्रफल 2300 किलोमीटर है। हरिद्वार के अंतर्गत 11 विधानसभाएं आती हैं और बद्रीनाथ में सिर्फ एक विधानसभा। कहा की पहाड़ सिर्फ शराब बेचने के लिए नहीं है, पहाड़ रोजगार मांग रहा है। यहां पर सनातन संस्कृति के मानकों के अनुरूप काम होना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों पर पढ़ रहे डाके का हम प्रतिकार कर रहे हैं। हकीकत यह है कि हम देश की दूसरी रक्षा पंक्ति के लोग हैं। देश को हम प्राकृतिक संसाधन दे रहे हैं। संपूर्ण देश की 74 प्रतिशत भूमि को सींचने का काम हमारे संसाधनों से हो रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव, शैलेंद्र बिष्ट, भगवती सेमवाल, ललित मोहन मिश्र, वैशाख सिंह पयाल, राजेंद्र कोठारी, कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पवार, सरोजिनी, मेघना, राजेंद्र गैरोला हरि सिंह नेगी, मदन शर्मा ने उनका स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *