योग नगरी ऋषिकेश मुनी की रेती में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का हुआ शुभारंभ, 1 मार्च से 7 मार्च तक गंगा तट पर होगा आयोजन, देश विदेश से योगाचार्य व योग साधक कर हैं प्रतिभाग
के निकट मुनि की रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम में सात दिवसीय इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। जो की 1 मार्च से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा।
इंटरनेशनल योग महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
शनिवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित योग फेस्टिवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा इस योग महोत्सव में देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी योगाचार्य और योग साधक पहुंचे हैं।
इस वर्ष इंटरनेशनल योग फेस्टिवल में योग साधकों और प्रशिक्षकों को स्वस्थ जीवन शैली का संदेश भी देने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वैलनेस पर भी विशेष सत्र फेस्टिवल में आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा योग हमारे जीवन को जीने के लिए आसान बनाता है. वर्तमान समय में जीवन जीने की शैली काफी कठोर हो गई है. प्रत्येक व्यक्ति की ज़रूरतें उसकी कमजोरी बन रही हैं. वर्तमान समय में मोटापा सभी बीमारियों की वजह बन रहा है. इस योग फेस्टिवल में जो इस बार की व्यवस्थाएं हैं वह देसी विदेशी साधकों और योग गुरुओं के लिए आकर्षित करने वाली व्यवस्थाएं हैं. योग की राजधानी के रूप में क्षेत्र का नाम पहले ही देश विदेश में रोशन है. इस बार का यह योग फेस्टिवल बेहद खास होने जा रहा है।
Leave a Reply