ऋषिकेश, 8 मई । जिला व नगर प्रशासन द्वारा खाद्यय वस्तुओं सहित दवाइयों फल एवं सब्जियों के दामोंं में की जा रही ओवर रेटिंग को लेकर लेकर सख्त हो गया है, जिसके खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई।
तहसील व नगर प्रशासन ने संयुक्त रुप से शनिवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में छापेमारी की ,इस दौरान प्रशासन ने 15 दुकानदारोंं के यहांं छापेमारी कर 28 सो रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए । नगर निगम ऋषिकेश और तहसील प्रशासन द्वारा ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया, यह छापेमारी करने वाली.टीम में नायब तहसीलदार विजय पाल , सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, सचिन सिंह रावत ,नरेश ,जितेंद्र, मनोज ,महेंद्र, नितिन के नेतृत्व में संयुक्त रुप से की गई, इस दौरान नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से लोगों द्वारा खाद्य सामान के साथ सब्जियों के दामों में अचानक की गई बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थी ।जिसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए छापेमारी किए जाने के निर्देश जारी किए ,जिसके चलते यह छापेमारी की जा रही है ।उन्होंने बताया कि नगर में कोई भी दुकानदार यदि ओवर रेटिंग कर कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया, उसके खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जाएगी ।और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।
सरकार कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है ।और यह छापेमारी अब रोजाना की जाएगी। उनका कहना था कि एक और जहां पूरा देश कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है। वही कुछ दुकानदार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर कालाबाजारी में जुटे हैं। जिससे आमजन परेशान हैं ।इसी को देखते हुए यह छापेमारी की गई है।
Leave a Reply