सोमवार से नरेंद्रनगर अस्पताल में होगी आईसीयू सुविधा, पीपीई किट पहन कोविड संक्रमितों का हाल जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध

ऋषिकेश 08 मई । नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल में आगामी सोमवार से गंभीर कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी। शनिवार को यहां अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को यहां व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश भी दिए।

शनिवार को जब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पीपीई किट पहनकर नरेंद्रनगर स्थित सुमन अस्पताल में कोविड मरीजों का हाल जानने पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि वर्तमान में नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल और मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बनाए कोविड सेंटरों में संक्रमित मरीजों के लिए कुल 400 बेडों की सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही खाड़ी और मुनिकीरेती गंगा रिजोर्ट में 200 बेडों का कोविड सेंटरों खोला जाना है। इससे कोविड के संक्रमण को रोकने और संक्रमितों के ईलाज में काफी सहायता मिलेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सीएमएस नीरज आर्य को अस्पताल में दवाइयों और खाने की व्यवस्थाओं को बेहतर रखने हेतु निर्देश दिए। मौके पर उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!