ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर महंगे दामों में बेचने वाले फिजियोथैरेपिस्ट को किया गिरफ्तार

 

पकड़े गए आरोपी से 5 ऑक्सीमीटर एवं 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित एक फ्लोमीटर के साथ उसकी होंडा अमेज गाड़ी की बरामद

ऋषिकेश, 10 मई । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चलाए जा रहे अभियान”मिशन हौसला” के अंतर्गत, कोविड- महामारी का फायदा उठाकर पीड़ित, गरीब व्यक्तियों को ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर महंगे दामों में बेचने वाले फिजियोथैरेपिस्ट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ऑक्सीमीटर एवं 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित एक फ्लोमीटर बेचकर लिए गए ₹6000 बरामद, किए जाने के साथ उसकी होंडा अमेज गाड़ी को सीज कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऋषिकेश में चलाए जा रहे अभियान “मिशन हौसला” के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत दवाइयों व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया है। उपरोक्त आदेश एवं दिशा निर्देशों के अनुपालन में उनके द्वारा पुलिस टीम गठित की गई है। जिनको उच्चाधिकारी गणों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।उक्त संबंध में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए गए हैं।

जिसपर पुलिस टीम को सोशल मीडिया एवं मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। की एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी-छिपे मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में लाकर, अपने होंडा अमेज गाड़ी में रखकर पीड़ित एवं गरीब व्यक्तियों को दोगुने तिगुने दामों में बेचकर महामारी का फायदा उठा रहा है। इसी सम्बन्ध में एक कोविड पीड़ित व्यक्ति फ्लोमीटर खरीदने के लिये इस व्यक्ति से बात कर रहा है, तथा यह उसे 6500 रूपये में लेने के लिये कह रहा है। जिनकी आपसी बातचीत की रिकार्डिंग भी सोशल मीडिया व न्यूज पोर्टल में भी वायरल हो रही है। उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से स्वयं ग्राहक बन संपर्क किया गया। जिसके द्वारा पुलिस टीम को भी ऑक्सीजन फ्लोमीटर महंगे दामों में बेचने की बात की गई। सबूत के लिए पुलिस द्वारा पैसे देकर एक ऑक्सीजन फ्लोमीटर खरीदा भी गया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल फिजियोथैरेपिस्ट मुकेश कुमार पुत्र श्री राजेंद्र यादव निवासी 9/88 आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के यहां छापेमारी की गई, जिसे पकड़ कर जब पूछताछ की गई तो इसकी होंडा सिटी गाड़ी में मेडिकल संबंधी उपकरण ऑक्सीमीटर/ ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुए, और सामान के विषय में पूछा गया तो इसके द्वारा बताया गया कि कुछ सामान मेरे घर में भी रखा हुआ है। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपरोक्त फिजियोथैरेपिस्ट को साथ ले जाकर शेष ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर उसके घर से बरामद किया गया है। जिनके यहां से पुलिस ने पांंच ऑक्सीमीटर,10ऑक्सीजन , एक फ्लो मीटर बेचकर कमााए गए 6000/ रुपए नगद के साथ एक वाहन होंडा अमेज नंबर- DL10-CH-2313 भी बरामद की है। जिसने पूछताछ करने पर बताया कि उसने वर्ष 1993 से 1996 तक बिहार से फिजियोथैरेपिस्ट की है, तथा में कई वर्षों से मेडिकल से संबंधित सामान की बिक्री करता आ रहा हूं। पिछले 1 साल से ऋषिकेश में रहकर मेडिकल से संबंधित सामान का व्यापार कर रहा हूं।

वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते बाजारों में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की बहुत ही ज्यादा कमी हो गई है। जिस कारण में जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंचे दामों में बेचकर उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहा हूं। मैंने उक्त सामान दिल्ली से चोरी-छिपे किसी के माध्यम से मंगवाया था। जिनमें से मैंने काफी सामान ऋषिकेश में जरूरतमंद लोगों को बेच दिया है, एवं कुछ सामान मेरे घर में रखा हुआ है। मेरे द्वारा अभी 1 फ्लोमीटर एक व्यक्ति को बेच दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!