ऋषिकेश 20 अप्रैल । मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा कपिल गुप्ता को संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया।
रविवार को मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड की बैठक होटल द अमरीश होटल देहरादून रोड में संपन्न हुई। जिसमे सर्वप्रथम महासचिव राजीव थपलियाल ने संचालन करते हुए कहा कि विद्यालय एसोसिएशन की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से कपिल गुप्ता को संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त संरक्षक कपिल गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालयों की समस्या अब हमारी होगी जल्द समस्त प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण की फाइल के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक से मिलकर बात करेंगे । अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी को अवगत कराया कि विद्यालय एसोसिएशन में हरिद्वार के सभी विद्यालय जुड़ रहे है जल्द ही एक दिवसीय सम्मेलन हरिद्वार जनपद में आयोजित होगा जिसमें विद्या देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुदेश चौहान ,एस डी एम पब्लिक स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार के प्रबंधक अनिल शर्मा को सौंपा गया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण कुकरेजा , गीता त्रिपाठी , देवेंद्र महावीर सिंह रावत शामिल थे।
Leave a Reply