Advertisement

उत्तराखंड कला एवं साहित्य मंच ने आयोजित करी प्रथम अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता


ऋषिकेश 24 मई  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में उत्तराखंड कला एवं साहित्य मंच मुनिकीरेती ऋषिकेश की ओर से आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता 2025 में प्राइमरी वर्ग में मनस्वी कोठारी, जूनियर वर्ग में संध्या और सीनियर वर्ग में निहारिका भट्ट प्रथम रहे। सभी विजेताओं को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने मोमेंटों, ड्राइंड किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शनिवार को मुनिकीरेती में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता 2025 में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और ऋषिकेश के विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन, जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड का पारंपरिक त्यौहार व वेशभूषा और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक कला विषयों पर सुंदर चित्र बनाए। इसके बाद सभी वर्ग के पांच विजेताओं प्राइमरी वर्ग में मनस्वी कोठारी, आरव कोटनाला, खुशी बिष्ट, जान्वी बिष्ट, सृष्टि जगूड़ी, जूनियर वर्ग में संध्या, हंशिका, वैष्णवी, वैष्णवी कुड़ियाल, नेहा और सीनियर वर्ग में निहारिका भट्ट, श्रुति शास्त्री, सूरज, अनुष्का, विपिन कपसूड़ी को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व सभासदों ने मोमेंटों, ड्राइंग किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उत्तराखंड कला एवं साहित्य मंच के सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण पोखरियाल ने किया।
इस दौरान सभासद स्वाती पोखरियाल, ब्रिजेश गिरी, विनोद सकलानी, सभासद प्रतिनिधि रोहित गोडियाल, सचिन पैन्यूली, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चंद सेमवाल, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, उत्तराखंड कला एवं साहित्य मंच मुनिकीरेती ऋषिकेश के अध्यक्ष अनिल कुकरेती, संयोजक गोपाल भटनागर, महेश चिटकारिया, शगुन भटनागर, दीपा भट्ट आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *