कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड बैठक का अयोजन,खतरे में है खाराश्रोत, शीघ्र करवाओं पुश्ते का निर्माण- सुबोध उनियाल



ऋषिकेश 11 सितंबर। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत खाराश्रोत में पार्किंग का विस्तारीकरण होगा, इसके अलावा जानकी झूले के समीप रेहड़ी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन के तहत प्लेटफार्म बनाया जाएगा। पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में निकाय हितों को लेकर 16 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निकाय क्षेत्रान्तर्गत अधिकांश जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु चर्चा की गई।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि निकाय क्षेत्रान्तर्गत कई जगहों पर खुले में अज्ञात लोगों के द्वारा लगातार कूड़ा डाला जा रहा है, साथ ही संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अति आवश्यक हैं, इसके अंतर्गत पुलिस विभाग के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगहों को चिन्हित किया गया है, शीघ्र ही संपूर्ण निकाय क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। बैठक में सभासद गजेंद्र सजवाण ने 14 बीघा पुल के समीप लगातार बढ़ते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिस पर कैबिनेट मंत्री शीघ्र निकाय को डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया।

सभासद बिरेंद्र चौहान ने बताया कि ढालवाला-भजनगढ़ मार्ग पर बीते दिनों आई आपदा के कारण पहाड़ से लगातार मलबा नीचे आ रहा है, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने आपदा के दृष्टिगत कार्यों को शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया। सभासद बिन्नो चौहान ने शीशम झाड़ी में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण की मांग रखी, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने लोनिवि के जेई को तत्काल कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। सभासद विनोद सकलानी ने ढालवाला सुमन पार्क में श्रीदेव सुमन की मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग रखी, जिसे सर्वसम्मति से बोर्ड में पारित किया गया।

मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद मीनू, सुभाष चौाहन, वंदना थलवाल, सुषमा नेगी, बबीता रमोला, मनोज बिष्ट, धर्म सिंह, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, लिपिक प्रकाश अवस्थी, लिपिक विकास सेमवाल, एसडीओ यूपीसीएल एनएस नेगी, परियोजना प्रबंधक अनुरक्षण इकाई गंगा एसके वर्मा, सिंचाई विभाग जेई आशीष कोंडल, रेंज अधिकारी शिवपुरी विवके जोशी, लोनिवि के एई अश्वनी यादव, अवर अभियंता रूपेश भट्ट आदि उपस्थित थे।

स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि पर्यटन हेतु प्रतिवर्ष देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में पहुंचते हैं। पर्यावरण मित्रों के सहयोग एवं मेहनत से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छ एवं सुन्दर बनी हुई है, वर्तमान में पालिका कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों के सहयोग से पालिका ने स्वच्छता फीडबैक में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

खतरे में है खाराश्रोत, शीघ्र करवाओं पुश्ते का निर्माण- सुबोध उनियाल

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने खाराश्रोत में बीते दिनों आई आपदा का मुद्दा भी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखा। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि खाराश्रोत के उपर अभी तक ओआईएमटी संस्थान की ओर से पुश्ता निर्माण नहीं करवाया गया है, जिस कारण यहां लगातार खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों खाराश्रोत निवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर ओआईएमटी संस्थान का घेराव भी किया था, मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने ओआईएमटी के डायरेक्टर को फोन पर जमकर फटकार लगाई, साथ ही समस्या के समाधान हेतु शीघ्र उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा प्रत्येक घर में ब्लीचिंग पाउडर बाटने के साथ वार्डों में फागिंग अभियान को जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा निकाय वाहनों को किया रवाना



ऋषिकेश 30 अगस्त। डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक घर में ब्लीचिंग पाउडर बांटा जाएगा, साथ ही वार्डों में फागिंग अभियान शुरू किया जाएगा।

बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित एवं पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर बांटने हेतु निकाय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि वर्तमान में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है, निकाय क्षेत्र में डेंगू एवं अन्य संक्रामक बिमारियों की रोकथाम हेतु प्रत्येक घर में ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निकाय के ई-रिक्शा वाहन की सहायता से प्रतिदिन वार्डों में फागिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

मौके पर सभासद गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, वरिष्ठ सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, जितेंद्र सिंह सजवाण, ज्योति पसपोला आदि उपस्थित थे।

अब मुनिकीरेती पालिका होगी उच्चीकृत, वित्त मंत्री डा. अग्रवाल ने दिया अपना अनुमोदन -वित्त मंत्री ने ग्रेड-02 से ग्रेड-01 के लिए पालिका के मानकों को पाया सही -प्रदेश में ग्रेड-01 में शामिल होने वाली सातवीं पालिका होगीं नगर पालिका परिषद् मुनिकीरेती



ऋषिकेश, 30 अगस्त । वर्ष 2023 मे प्रस्तावित नगर पालिका, पंचायत चुनाव से पहले अब नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती उच्चीकृत होकर ग्रेड-02 से ग्रेड-01 श्रेणी में शामिल होने जा रही है। वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है। ग्रेड-01 में शामिल होने के बाद मुनिकीरेती पालिका को अधिक अनुदान तो मिलेगा ही। साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार पदों में भी वृद्धि होगी।वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमंचद अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के उच्चीकृत होने का प्रस्ताव उनके समक्ष आया था। बताया कि उच्चीकृत होने के सभी मानकों (स्वयं के स्त्रोत से पालिका की आय एक करोड़ रूपये से अधिक हो, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सुधार तथा कर एकत्रीकरण की परफारमेंस बेहतर हो) को नगर पालिका मुनिकीरेती ने पूर्ण किया है। जिसके आधार पर वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. अग्रवाल ने अपना अनुमोदन दिया है। डा. अग्रवाल ने बताया कि मुनिकीरेती पालिका ग्रेड-01 में शामिल होने वाली यह सातवीं नगर पालिका होगी।डा. अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-01 में उच्चीकृत होने के बाद मुनिकीरेती पालिका में पदों का विस्तार होगा। बताया कि 12 जून 2016 के शासनादेश के आधार पर पालिका में मुख्यतः सहायक अभियन्ता, कर एवं राजस्व अधीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, लेखाकार सहित अन्य पदों में वृद्धि होगी। बताया कि जिससे निकाय अपने क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे कार्यों का और अधिक रूप से निरीक्षण कर सकती है तथा करों के निर्धारण में अधिक वृद्धि कर सकती है।डा. अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-01 में उच्चीकृत होने के बाद मुनिकीरेती पालिका को राज्य वित्त आयोग की आगामी संस्तुतियों में ग्रेड-01 का लाभ प्राप्त करते हुए अधिक अनुदान प्राप्त होगा।

एक नजर मुनिकीरेती नगर पालिका पर

वर्ष 1997 तक इस क्षेत्र की टाउन एरिया में गिनती होती थी, वर्ष 1998 में इसे नगर पंचायत मुनिकीरेती का स्वरूप दिया गया। नगर पंचायत के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2014 में इसे ग्रेड-02 की नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत किया गया। मगर, अब ग्रेड-02 से ग्रेड-01 में उच्चीकृत होने के सभी मानकों पर खरा उतरने तथा वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद इसे ग्रेड-01 की नगर पालिका परिषद के रूप उच्चीकृत किया जायेगा।

लगातार चार बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम रही है नगर पालिका मुनिकीरेती

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज है। इससे पूर्व भी पालिका वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी है। यहीं नहीं, ऑल इंडिया रैंकिंग में भी पालिका वर्ष 2021-22 में देश में पांचवें स्थान पर काबिज है।