सफाई अपनाओ- बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनि की रेती- ढालवाला की टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


ऋषिकेश 25 जुलाई। सफाई अपनाओ- बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें निकाय की टीम ने छात्र-छात्राओं को हैंडवाश एक्टिविटी के साथ मानसून सत्र के दौरान होने वाले संक्रमण व बचाव की जानकारी दी, साथ ही प्लास्टिक के दुष्प्रभावों, गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के बारे में भी बताया।

पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में 14 बीघा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पहुंची।

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर प्रभारी सफाई निरीक्षक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद आई.ई.सी. की टीम ने कक्षा 01 से 05 तक के छात्र-छात्राओं को मानसून सत्र के दौरान होने होने वाले संक्रमण व उससे बचाव की जानकारी देते हुए हैंडवाश एक्टिविटी करवाई। इसके बाद टीम ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक की जानकारी दी और उसे प्रतिबंध करने हेतु स्टीकर वितरित किए। साथ ही गीले कूड़े के उपयोयग के लिए हरे डस्टबीन व सूखे कूड़े के उपयोग के लिए नीले डस्टबीन के बारे में बताया। टीम ने सभी छात्र-छात्राओं से घरों का कूड़ा केवल कूड़ा वाहन में देने की अपील की। इस दौरान छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता क्विज भी आयोजित किया गया। जिसमें वंश और नंदिनी विजेता रहे।

इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह नेगी, अध्यापक धर्म सिंह नेगी, अध्यापिका प्रियंका जुगलान, कल्पना नेगी, शिवानी रतूड़ी, प्रिया डोबरियाल, तृप्ति भट्ट, पूनम बिष्ट, आई.ई.सी. टीम के सदस्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *