ऋषिकेश 13 जून। गंगा में नहाने आए दोस्तों के साथ दो युवक अलग-अलग स्थान पर गंगा में डूब गए थे। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को भी एसडीआरएफ टीम द्वारा शिवपुरी यूसुफ बीच शिवपुरी में डूबे युवक विवेक कुमार व गोवा बीच में डूबे युवक साहिल पटेल की खोजबीन के लिए नदी में सर्चिंग अभियान चलाया मगर दोनों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।
मगर सर्चिंग के दौरान टीम ने पशुलोक बैराज से एक 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का 30 दिन पुराना शव बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया। पुलिस शव कि शिनाख्त कर रही है।
Leave a Reply