ऋषिकेश बैराज से दो अज्ञात शव हुए बरामद



ऋषिकेश 6 मई। ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा स्नान करते समय पर्यटकों व आमजन की डूबने की खबरें लगातार आ रही है। जिसके लिए डूबे हुए व्यक्तियों को  निकलने के लिए एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज फिर ऋषिकेश पशुलोक बैराज जलाशय से एसडीआरएफ ने दो व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। इन व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है, दोनों शव पुरुष के हैं जो करीब 20 से 30 दिन पुराने हैं। एसडीआरएफ की ओर से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण हमने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे पशु लोक बैराज में तैनात कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने सूचना दी की बैराज जलाशय के जाल में दो व्यक्तियों के शव फंसे हुए हैं।

सूचना के बाद सर्चिग व रेस्क्यू टीम के सदस्य हेड कान्स्टेबल अर्जुन सिंह के साथ बलबीर सिंह, रमेश भट्ट, विजय खरोला, रजत तोमर, राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। जलाशय से दो शव बाहर निकाले गए।

दोनों शव पुरुष के हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। शव करीब 20 से 30 दिन पुराने हैं। शवो की शिनाख्त के लिए पुलिस और पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

नदी में नहाते समय पिता और पुत्र डूबे, एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान किया शुरू



ऋषिकेश 2 मई। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत देवप्रयाग से देहरादून जा रहे मालाकुंठी वी एन ए के पास नदी में नहाते समय पुत्र के बहने पर पुत्र को बचाते समय पिता और पुत्र दोनो नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा पुलिस को मिली सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुचकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि सेलाकुई देहरादून निवासी संजय थापा उम्र 52 वर्ष अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे कि लगभग दोपहर क़रीब 3:32 बजे रास्ते में माला कुठी पुल , मालाकुंठी वी एन ए के पास पौड़ी साइड में नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा उम्र 23 नदी में डूबने लगा कि उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा भी नदी में उतर गए जिस पर दोनों ही नदी में डूब गए ।
उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि संजय थापा फौजी से सेवा निवृत हैं। जिनकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना स्थल पर टीम के डीप डाइवर मात वर सिंह द्वारा नदी में तलाशी की जा रही है।

गंगा स्नान करने आए 8 पर्यटकों के दल में शामिल 2 पर्यटक गंगा में डूबे,  एसडीआरएफ की टीम ने दल में शामिल अन्य 5 पर्यटकों को निकाल कर पहुंचाया सुरक्षित घाट  जबकि एक अन्य घायल युवती को उपचार हेतु भेजा अस्पताल 



ऋषिकेश 28 अप्रैल ऋषिकेश से सटे थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र यूपी से आए 8 पर्यटकों के एक दल में जो कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला स्थित मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गए थे कि अचानक 

 गंगा में नहाते हुए दल में शामिल एक युवक व युवती की गंगा में नहाते समय डूब गए हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

 मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके से अन्य पांच पर्यटकों को निकाल कर सुरक्षित घाट तक पहुंचा।  जबकि एक घायल युवती को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर कुछ पर्यटक गंगा में नहाने चले गए। पुलिस प्रशासन की ओर से इस घाट को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। गंगा में नहाते हुए नेहा 29 वर्ष पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता 32 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी 212 एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए। जानकारी में बताया गया कि साहिल स्टूडेंट है,  ओर नेहा एस बी आई बैंक में कार्यरत है। 

तलाश करने के बाद भी इनका पता नहीं चल पाया। जल पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम को तत्काल  मौके पर बुलाया गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में रेस्क्यू के वक्त साक्षी कुमारी 29 वर्ष उत्तरी मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उत्तर प्रदेश बेसुध हो गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर चाहत 27 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, अंकुर आनंद 29 वर्ष निवासी जगदीशपुर भागलपुर उत्तर प्रदेश, श्रेया 17 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, नमन 19 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश और अनुप्रिया 20 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश को गंगा से सुरक्षित निकालकर घाट तक पहुंचाया गया। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक और युवती की काफी तलाश की मगर उनका पता नहीं चल पाया।