ऋषिकेश, 12 मई । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही मैक्स कार पर कोडियाला में एक भारी-भरकम पहाड़ी से लुढ़ककर बोल्डर के गिर जाने के परिणाम स्वरूप चालक सहित मैक्स में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
व्यासी पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र जोशी ने बताया कि मैक्स कार श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही थी, कि अचानक बरसात होने के कारण नवगढ़ कोडियाला में पहाड़ी से भारी भरकम एक बोल्डर गाड़ी पर आ गिरा ।जिसमें सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसकी सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों घायलों को गाड़ी से निकालकर राजकीय चिकित्सालय आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।जहां जिनकी शिनाख्त देवल धार कुंजापुरी निवासी पूरन सिंह तथा कनखल हरिद्वार निवासी मनोज शर्मा के रूप में की गई है ।जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही।
Leave a Reply