Advertisement

पुरानी चुंगी परशुराम चौक के नजदीक संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव


ऋषिकेश 8 जुलाई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अतर्गत पुरानी चुंगी परशुराम चौक के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में पडा हुआ शव  मिला है ।  पुलिस टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव को 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी चुंगी परशुराम चौक के नजदीक एक व्यक्ति वहां पर पड़े एक तख्त पर पड़ा हुआ है। जिसकी तस्दीक करने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।

इस सूचना पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर जाकर देखा तो एक तख्त पर करीब 30 से 35 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है। मोके का निरीक्षण करने से पाया कि यह व्यक्ति नशे की हालत में रहा होगा और वही पास चल रहे नाले में रात के समय तेज बरसात के चलते पानी में ज्यादा देर रहने के कारण मृत्यु हो गई होगी। मौके पर अज्ञात व्यक्ति के पहने कपडो की जेब से कोई भी आई0डी0 मौके पर बरामद नही हुई जिस कारण उक्त व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पायी है ।

तथा मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्तियो से अज्ञात व्यक्ति के बारे मे शिनाख्त हेतु पूछताछ की गयी तो कोई भी उक्त व्यक्ति की पहचान नही कर पाया मृतक व्यक्ति के शव का मौके पर ही पंचायनामा भर कर शव को आगे की कार्रवाई हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *