गला रेत कर हत्या की गई युवती की हुई पहचान, पुलिस दरोगा की निकली बेटी, युवती के दोस्त ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई गंगा में छलांग, सर्च अभियान शुरू



ऋषिकेश 6 मई। देहरादून राजमार्ग पर रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था। युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी। जिसकी पहचान कर ली गई है।

यह युवती आरती 22 वर्ष देहरादून जनपद में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। डबराल इससे पूर्व ऋषिकेश कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे। वर्तमान में उनका परिवार 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश में रह रहा है। उनकी चार पुत्रियां और एक सबसे छोटा पुत्र है। बहनों में आरती मंझली थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आरती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई।

उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया की आरती के एक दोस्त शेलेश ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।

जंगलात रोड तीन पानी पुलिया के पास मिली युवती की लाश, प्रथम दृष्टया हत्या गला रेत कर की गई प्रतीत 



ऋषिकेश  6 मई। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छीद्दरवाला देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास जंगलात रोड पर एक अज्ञात नवयुवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला रेत कर की गई लगती है। 

थाना रायवाला प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह को पुलिस को सूचना  मिली की तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हत्या के इरादे से किसी धारदार हथियार से  गला रेतने के कारण प्रतीत होती है युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं।

युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है वा उसके दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है।  युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला।

युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी कर दिए गए हैं। तथा युवती की मौत का कारण भी पता लगाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दिया गया है। 

21 वर्षीय युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



ऋषिकेश, 09 मार्च। थाना ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत चंदेश्वर नगर शीशम झाड़ी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिस पर युवक के पिता ने हत्या की आशंका जातते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस द्वारा चिकित्सक से जांच कराने पर प्रथम दृष्टया पता चला कि युवक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि मृत युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

थाना ऋषिकेश उप नरीक्षक उत्तम रमोला नेबताया कि शीशम झाड़ी निवासी अशर्फी यादव ने पुलिस को एक शिकायत दी जिसमें बताया गया कि उनका 21 वर्षीय बेटा राधेश्याम यादव दोस्त संग गुरुवार रात मेला घूमने निकला था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बेटे की सड़क हादसे में मौत की जानकारी दी, जिसके बाद वह एम्स पहुंचे। पिता ने बेटे के दोस्त की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया। कहा कि हादसे की जानकारी राधेश्याम के साथी ने नहीं दी। सवाल किया कि दुर्घटना में दोस्त सुरक्षित है, लेकिन बेटे की आखिर मौत कैसे हो गई।

 पुलिस उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि राधेश्याम की मौत सड़क पर टेंपो पलटने से हुई है। पोस्टमार्टम में शामिल चिकित्सकों ने उसके शरीर पर किसी भी धारदार हथियार और चोट के निशान होने से इनकार किया है। राधेश्याम के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।