ऋषिकेश, 26 अगस्त । ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीपीएल के नेहरु पार्क की झाड़ियां में एक ब्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हडकंप मच गया है।
सोमवार की दोपहर नेहरु पार्क के अन्दर झाड़ियों में मिले शव की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त 20 बीघा निवासी राजकुमार उर्फ़ बिट्टू 45 वर्ष के रुप में हुई है।
20 बीघा के नि. पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री के अनुसार दोपहर में आईडीपीएल मैदान में बच्चे खेलने जा रहे थे,कि उसी दौरान उनकी नजर इस ब्यक्ति पर पड़ी जो झाड़ियों में पडा हुआ था. उन्होने वहां पर अन्य युवकों को बताया उसके बाद नूरी नाम युवक ने नि.पार्षद गुरविंदर सिंह को इसकी सूचना दी. इस दौरान युवकों ने भी शब की शिनाख्त कर ली गई थी। युवकों ने नि.पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री को सूचना देते हुए बताया, कि आपके यहाँ का एक ब्यक्ति झाड़ियों में यहाँ पड़ा हुआ है ।जनप्रतिनिधि गुरविंदर सिंह गुर्री तुरंत मौके पर पहुंचे, उसके बाद उन्होने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया है।मृतक 20 बीघा निवासी गली नंबर 5 का बिट्टू उर्फ़ राजकुमार है। जो कि अपनी माता राधा रानी के साथ रहता था. मृतक की पत्नी छिद्दरवाला में अपने मायके रहती है।मृतक का एक बेटा भी है, मृतक शराब का आदि बताया जा रहा है ।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा युवक की मौत की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Leave a Reply