ऋषिकेश , 13 मई । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अभियान “मिशन हौसला” के अंतर्गत, अकेली निवासरत 25 गरीब महिलाओं को चिन्हित कर ईमपोरिहर एनजीओ के माध्यम से मास्क व राशन उपलब्ध कराया गया ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस द्वारा अकेले बुजुर्ग एवं गरीब परिवार की सहायता हेतु अभियान मिशन हौसला चलाया जा रहा है।
उक्त मिशन हौसला को सफल बनाने के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा लगातार भरसक प्रयास कर लोगों की सहायता की जा रही है। जिसके अंतर्गत कर्मचारी गणों के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में गश्त करते हुए, ऐसी 25 गरीब महिलाओ को चिन्हित किया गया। जिनके द्वारा जीवनीमाई रोड पर पुराने कपड़े बेचने की दुकान थी, जो कि कोविड- कर्फ्यू के कारण बंद हो रखे हैं, जो अकेले निवासरत हैं। इन सभी महिलाओं को परिवार के पालन पोषण हेतु एनजीओ के प्रभारी जितेंद्र कुमार निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से संपर्क कर 25 पैकेट राशन उपलब्ध कराया गया। लाभार्थियों ने
राशन के पैकेट पाकर देहरादून पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।