ऋषिकेश जुलाई 2025। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अतर्गत पुलिस ने संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की नियत और सामान लेकर फरार होने के आरोप में 5 नामजद लोगों सहित 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि मनीराम रोड निवासी सोना डंग ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चंद्रेश्वर मार्ग पर उनके पिता सुभाष चंद डंग की संपत्ति है। संपत्ति की देखभाल के लिए कर्मचारी के रूप में प्रेमचन्द राजभर एवं पत्नी श्रीमत उर्मिला देवी तथा उनके एक पुत्र ऋषि एंव पुत्री-पूजा को रखे गए हैं।
उन्होंने शिकायत में बताया कि बीते 12 जुलाई को रात करीब दो बजे विरेन्द्र डंग एवं उसके साथियों हिती कुमार, अंकुर, प्रिया, शिवम एवं अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा हथियार सहित दीवार कूदकर अवैध से सम्पत्ति पर कब्जा करने के लिए सम्पत्ति के अन्दर घुस गये एवं सम्पत्ति में रहने कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट की गयी एवं जान से मारने की धमकी देने लगे सम्पत्ति में खड़ी प्रार्थिनी के पिता की कार को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया एवं वहां पर उपस्थित सी०सी०टी०सी कैमरा एवं डीवीआर तथा ऐयर फाइबर एवं कर्मचारी का फोन क्षतिग्रस्त कर दिया अपने साथियों और कुछ अज्ञात लोगों के साथ कब्जे की नीयत से हथियार सहित दीवार फांदकर संपत्ति पर पहुंचा और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। तथा उक्त सभी लोग (हिती पवन कुमार, प्रिया, शिवम एवं अन्य अज्ञात लोगो) वहां पर लगे समान (सी०सी०टी०सी कैमरा एवं डीवीआर ऐयर फाइबर एवं कर्मचारी का फोन (चोरी) को लेकर फरार हो गये।दी गई शिकायत के आधार पर विरेंद्र डंग, हिती पवन कुमार, अंकुर, शिवम, प्रिया व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।















Leave a Reply