हरिद्वार 27 जुलाई। हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ियों स्थित प्रसिद्ध मनसा दवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत साथ कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी कर दिया गया है।
रविवार की सुबह दुखद घटना सामने आई है। 51 शक्तिपीठों में से एक हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में रविवार की वजह से भीड़ काफी ज्यादा रहती है। कि अचानक वहां पर भगदड़ मच जाती है, जिससे हालात बेकाबू हो जाते है । सूत्रों के मुताबिक इस घटना में 6 लोगों की मौत के साथ कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर प्रशासन टीम द्वारा राहत और बचाव का कार्य जारी कर दिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के जिलाधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
Leave a Reply