ऋषिकेश 30 जुलाई। थाना ऋषिकेश क्षेत्रअंतर्गत श्यामपुर स्थित गढ़ी मयचक में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव बंद कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इस मामले में परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ श्यामपुर पुलिस चौकी में हंगामा करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय तिरपन सिंह ने गढ़ी मयचक स्थित घर में मंगलवार की शाम फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि एक युवक से तिरपन सिंह का विवाद चल रहा था। मंगलवार की शाम वह बदहवास हालत में घर पहुंचा। कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।















Leave a Reply