परमार्थ निकेतन का कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत 



ऋषिकेश ,24 अप्रैल ।  थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत परमार्थ निकेतन में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की देर शाम पंखे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। 

 लक्षूमण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि परमार्थ निकेतन में कार्यरत लकी नामक युवक ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लटका हुआ है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से उतारा , फांसी के फंदे पर लटकने से युवक की मृत्यु हो चुकी थी

पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है इसके बाद मामले की जांच की जा रही है मृतक लकी अपने परिवार के साथ यहां निवास करता है।

ऋषिकेश निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में तैरती हुई मिली लाश, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत, पुलिस ने किया शव बरामद, युवक की स्कूटी नहर के किनारे खड़ी मिली



ऋषिकेश, 19 मार्च । थाना ऋषिकेश अंतर्गत भरत बिहार आवास विकास कॉलोनी निवासी एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में चीला नहर में तैरती हुई लाश मिली है।प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।जिसकी स्कूटी नहर के किनारे मिली है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मंगलवार की शाम को थाना लक्ष्मण झूला को फोन से सूचना प्राप्त हुई की चीला नहर में एक पुरुष का शव बहकर चीला इंटैक की तरफ जा रहा है, जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी चीला उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव को एसडीआरएफ की सहायता से चीला इंटैक के जलाशय से बाहर निकला गया, और आसपास शिनाखत के प्रयास किए गए तो मृतक की पहचान शुभम पुत्र स्वर्गीय शरण नामदेव निवासी भरत बिहार आवास विकास ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई मृतक के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, मृत्यु के कारण की जानकारी की जा रही है ।

मृतक के दोस्त द्वारा बताया गया कि शुभम ने समय 14:30 बजे के आसपास फोन से बताया कि मेरी स्कूटी नहर किनारे खड़ी मिलेगी तथा मैं आज के बाद तुम्हें नहीं दिखूंगा, इस सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, 2 माह पूर्व ही हुई थी शादी, मायके पक्ष ने लगाए पति पर गंभीर आरोप



19 जून। एक 24 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना गुप्तकाशी ऊखीमठ ब्लॉक के नारायणकोटी गांव की है,  पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जबकि मृतका के मायके पक्ष ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक सिंगोली गुप्तकाशी की रहने वाली सपना का विवाह अनिल लाल पुत्र किशन लाल, ग्राम नारायनणकोटि के साथ इसी वर्ष 13-14 अप्रैल को हुआ था, शादी के महज दो महीने ही गुजरे कि शनिवार को सपना देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतका का शव उसके कमरे में झूलता हुआ मिला। सपना की संदिग्ध मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए सपना के पति पर सपना का गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि शुक्रवार को उनकी अपनी बेटी से बात हुई थी, वह काफी खुश थी। वह, आत्महत्या जैसा कदम नही उठा सकती, उसके पति ने ही कुछ साजिश रची है।

इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जबकि मामले की जांच में जुट गई है। इधर, थाना प्रभारी अजय जाटव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

ऋषिकेश: 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत – कमरे के भीतर पंखे से लटका मिला शव, पुलिस जुटी मामले की जांच में



ऋषिकेश: 23मई। कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अमित ग्राम निवासी एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव कमरे के भीतर पंखे से लटकी हुई हालत में पाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर जांच के लिए पहुंचे।

श्यामपुर पुलिस चौकी को सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जानकारी मिली कि अमित ग्राम गली नंबर 30 निवासी एक युवती का शव कमरे के भीतर पंखे से लटका हुआ है। चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। मृतक की पहचान मधु (22 वर्ष) पुत्री धर्मराज के रूप में हुई है।

घर पर उस वक्त मधु की बहन और जीजा मौजूद मिले। उसके माता-पिता बरेली अपने गांव गए हैं।जिन्हें सूचित कर दिया गया है। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वहां मौजूद युवती की बहन और जीजा से आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने बताया कि कमरे के भीतर पंखे से युवती लटकी हुई हालत में मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।