हरिद्वार 13 मई । हरिद्वार मेयर के कैंप कार्यालय की छत की सीलिंग अचानक गिरने से हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ओर वहा पर मौजूद अधिकारी वा पार्षद और फरियादी बाल-बाल बच गए।
जिस समय यह हादसा हुआ मेयर अपने कार्यालय में उपस्थित थीं। मेयर अपने कार्यालय में कोरोना संक्रमण व सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक कर रही थी। और वहां पर फरियादी अपनी शिकायतें लेकर भी कुछ लोग पहुंचे थे जो लोग समय रहते उसी वक्त ऑफिस से बाहर आ गए थे। तभी उनके कार्यालय की सीलिंग व उस पर लगी लाइटें अचानक गिर गयीं। इस हादसेेेेेे में मेयर अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं आई और र्सिलिंग गिरनें से गनीमत यह रही की वहां मौजूद किसी को भी चोट नहीं आयी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इस संबंध में मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि 2018 में इस कैंप कार्यालय की मरम्मत का कार्य कराया गया था मगर इस बिल्डिंग को नए सिरे से नहीं बनाया इसी कारण बिल्डिंग का केवल मरम्मत कार्य ही होने के कारण बिल्डिंग की स्थिति जो कि तो खस्ताहाल बनी हुई है ,वह कभी भी गिर सकती है इसी कारण आज भी यह हादसा भी हुआ है। इस संबंध में मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा कई बार लेटर भी लिखे गए मगर अभी तक इन खस्ताहाल इमारतों को नहीं बनवाया जा सका
उत्तराखंड प्रदेश जब से बना है तब से यहां की ज्यादातर नगर निगम और नगर पालिकाओं की इमारतों की हालत खस्ताहाल है। जिनमें वहां पर कार्यरत कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं अब आगे देखना होगा कि इन हादसों से सरकार नगर निगम के खस्ताहाल इमारतों की मरम्मत का कार्य कब तक सुदृढ़ करती है
Leave a Reply