ऋषिकेश 10 सितंबर। परशुराम महासभा द्वारा परशुराम चौक स्थित भगवान परशुराम जी की मूर्ति के समक्ष रुद्राक्ष के पौधों का वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल द्वारा कहा गया कि परशुराम महासभा विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में काम कर रही है। आज पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन की दिशा में प्रोत्साहन करने हेतु आम जनमानस को सभा द्वारा रुद्राक्ष के पौधे भेंट किए गए निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में कार्य कर सकेंगे ।
सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री द्वारा कहा गया कि श्री परशुराम महासभा प्रत्येक वर्ष हरेला कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन की दिशा में कार्य करती आ रही है ।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बुधवार को परशुराम सभा द्वारा रुद्राक्ष के पौधों का वितरण किया गया यह पौधे आम जनमानस को इसलिए दिए गए कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर जाकर इन पौधों को लगाएगा जिससे एक धार्मिक माहौल के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन की दिशा में भी समाज को प्रेरणा मिलेगी वितरण करने हेतु पौधे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीप शर्मा जी द्वारा उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष संदीप शास्त्री, महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, मीडिया प्रभारी प्यारेलाल जुगरान, के के शर्मा ,आर०डी०गौनीयाल ,भारत भूषण बाली, मदन कुमार शर्मा ,पार्षद रीना शर्मा, अनीता रैना, नरेंद्र दीक्षित ,डी के मुद्गल ,अरुण शर्मा ,अभिषेक शर्मा , सरोज डिमरी, सतीश दुबे ,बृजमोहन मनुड़ी, सतीश संगर ,मुकेश शर्मा, बृजपाल राणा ,सतीश नौनी ,देवेंद्र, अशोक शर्मा, प्रदीप रावत ,दिनेश चौहान ,जयंती कुलियाल ,विजय पाल रावत, गुलाब सिंह रावत ,कृष्ण कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply