ऋषिकेश 14 मई । देश में कोरोना काल में जिस तरह लगातार मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की समाचार सुनने को मिल रहे हैं उन सबके बीच में ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमडल की तरफ से एक नजीर पेश करते हुए यहां के व्यापारियों ने कोरोना मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उनकी जरूरत का ऑक्सीमीटर उपकरण जो कि बाजार के आधे मूल्य रुपए 550 में उपलब्ध कराने का कदम उठाया है।जिससे कोरोना के मरीजों को इसका फायदा मिलने वाला है। इस कोरोना कॉल में मध्यमवर्गीय परिवारोंं के आय के साधन ना होने के कारण कोरोना से ग्रसित मरीजों को मेडिकल उपकरणों की खरीद में कालाबाजारी को देखतेेेेेे हुए यह कदम उठाया गया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ओर ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा जिला महामंत्री पवन शर्मा और उपाध्यक्ष शिवम टुटेजा की एक वर्चुअल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि इसको कोरोना से पीड़ित मरीजों को बाजार के आधे मूल्य करीब 550 रुपए में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बताते चलें कि अभी कुछ समय पहले ही ऑक्सीमीटर की बाजार में कमी होने के कारण कुछ दुकानदार इसको बाजार मूल्य से भी अधिक दामों पर कालाबाजारी कर बेच रहे थे जिस संबंध में एक आरोपी को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
Leave a Reply