ऋषिकेश, 17 मई ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में एक बैठक आयोजित हुई ।
अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया दिनांक 19 मई दिन बुधवार को कांग्रेस भवन ऋषिकेश में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा , जिसमे वर्तमान में नगर में फैल रहे कोविड-19 के मरीजों हेतु उपयोग में लाया जाएगा। उन्होने बताया कि रक्तदान शिविर में कोविड 19के नियमों का पालन करते हुए सोशियल डिस्टैसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ।
महंत विनय सारस्वत ने बताया कि 21 मई को स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन सुबह कांग्रेस भवन में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए आएंगे उसके पश्चात पूरे ऋषिकेश नगर में कोविड 19 के कमजोर वर्ग के मरीजों हेतु एक एंबुलेंस संचालित की जाएगी जो मरीजों को घर से अस्पताल एवं अस्पताल से घर निशुल्क पहुंचाएगी ।
महंत विनय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी एवं प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी कांग्रेसी मन धन से मरीजो की तन मन धन से सेवा कर रहे हैं ।उनकी आवश्यकता अनुसार हर जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं जिसमें राशन आदि भी शामिल है।
यह भी बताया कि 21मई की शाम कों ही त्रिवेणी घाट पर लगभग 300 गरीबो कों भोजन भी वितरित किया जाएगा ।
बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सिंह सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी ,एसीसी जयेंद्र रमोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र.सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, श्री चंदन सिंह पवार, श्री प्यारेलाल जुगरान , विक्रम भंडारी , रुक्कम पोखरियाल, देवेंद्र सिंह रावत, नंदकिशोर जाटव, शुभम सारस्वत , अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।