Advertisement

बसंत उत्सव महोत्सव के तीसरे दिन हुआ रक्तदान शिविर और कला प्रतियोगिता का आयोजन,  428 यूनिट हुआ रक्तदान, 


ऋषिकेश 22 जनवरी। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चल रहे बसंत उत्सव महोत्सव के तीसरे दिन स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य  महाराज की स्मृति मे आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 428 रक्तदान हुआ । अपना ही पुराना 407 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 428 यूनिट रक्तदान हुआ,जिसमें एम्स ऋषिकेश 123 यूनिट,हिमालयन हॉस्पिटल 126 यूनिट , और परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 179 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज महाराज ने कहा कि वह समस्त ऋषिकेश वासियों का हार्दिक आभार करते हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित करने में सहयोग किया। सभी के सहयोग से रक्तदान का यह रिकार्ड बना , पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए और इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जो किसी का जीवन बचाने में काम आता है। लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि हमारा एक बार का रक्तदान चार जीवन बचाने में काम आता है इसलिए हमें लगातार समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सबसे ज्यादा रक्त की आवश्यकता होती है ।

इसी कड़ी में वसंतोत्सव में छात्र/छात्राओं की कला प्रतियोगिता कार्यक्रम 2026 का भी आयोजन किया गया।प्रतिभागी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग कलाकृतियों के माध्यम से “वंदे मातरम” की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल राम बिनवाल (मुख्य नगर आयुक्त नगर पालिका, ऋषिकेश) रहे। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है: कला प्रतियोगिता:
जूनियर वर्ग(हिन्दी माध्यम):
प्रथम स्थान – राधा श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान – शिवा कुमार विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल,
तृतीय स्थान – माही श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज
चतुर्थ स्थान – संजोली सैनी, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज
वरिष्ठ वर्ग (हिन्दी माध्यम) – प्रथम स्थान- रौनक श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज
द्वितीय स्थान- रोशनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
तृतीय स्थान- सलमा पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज
चतुर्थ स्थान – रूद्रांश श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज
जूनियर वर्ग (अंग्रेजी माध्यम)
प्रथम स्थान- दीपिका भट्ट NDS
द्वितीय स्थान- पूनम कुकरेती फुटहिल्स एकेडमी
तृतीय स्थान- इशिता फुटहिल्स एकेडमी
चतुर्थ स्थान- अनन्या अग्रवाल DSB
वरिष्ठ वर्ग(अंग्रेजी माध्यम): प्रथम स्थान – मोना, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिकस्कूल,
द्वितीय स्थान – कुंजी, फुटहिल्स एकेडमी
तृतीय स्थान – निहारिका भट्ट स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल कॉलेज
चतुर्थ स्थान- दिशा शर्माश्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल

इस अवसर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज,हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा , दीप शर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल,विकास नेगी , प्रवीण रावत विवेक शर्मा,रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल,अशोक अग्रवाल ,आशु रणदेव, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, अनीता सिंह , सोनिया यादव, किरण राणा आदि उपस्थित थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *