हरिद्वार 17 मई । पथरी थाना क्षेत्र के गांव रानीमजरा में 2 दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि 2 दिन पूर्व पीपली गांव के जंगल से मृतक संजीव का जला हुआ शव बरामद हुआ था। संजीव रानी माजरा गांव का निवासी था। एक सप्ताह पूर्व संजीव रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, जिसके बाद संजीव की पत्नी अंजना ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरी थाने में दर्ज कराई थी।
संजीव का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी पत्नी ने बताया कि संजीव ने ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना के अधिकार में कई सूचनाएं मांगी हुई है। उसे शक है कि उसकी हत्या में ग्राम प्रधान का ही हाथ है।
पुलिस ने सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करते हुए मृतक की पत्नी अंजना की कॉल डिटेल को खंगाला। जब अंजना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने संजीव की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ के दौरान कई चैंकाने वाले खुलासे भी पुलिस के सामने किए।
अंजना ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके घर शिवकुमार दूध देने का काम पिछले कई सालों से करता था। इसी बीच उसके शिवकुमार से प्रेम हो गया। अंजना ने पुलिस को बताया कि उसका पति संजीव अप्राकृतिक यौन संबंध का शौकीन था और उसी ने दूध वाले शिवकुमार से अंजना की जान पहचान करवाई थी। अंजना ने बताया कि संजीव अपने सामने ही शिव कुमार से उसके साथ गलत काम करवाकर आनंद की प्राप्ति करता था।
उसकी इन्ही हरकतों और प्रेम संबंध में बाधा बनने पर अंजना और उसके प्रेमी शिवकुमार ने उसकी हत्या की योजना बनाई। उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर रस्सी से उसका गला घोट दिया। संजीव की मौत के बाद उन्होंने उसके शव को पीपली के जंगल में फेंक दिया। जंगल में फेंकने के दो दिन बाद उसकी पत्नी ने शिव कुमार से कहा कि संजीव के शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी जाए। जिससे उसकी हत्या का खुलासा नहीं हो पाएगा।
14 मई को अंजना और शिवकुमार फिर से जंगल में गए और मृतक संजीव के शव को पेट्रोल डालकर जला डाला। पुलिस ने मृतक संजीव की हत्या में शामिल और उसकी पत्नी अंजना और उसके प्रेमी शिव कुमार को ग्राम धनपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया की पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी भी बरामद कर ली है। ओर आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Leave a Reply