थाना मुनिकीरेती पुलिस ने वाहनों से तेल चुराने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना मुनिकीरेती पुलिस ने वाहनों से तेल चुराने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश 17 मई । मुनी की रेती के कोडियाला क्षेत्र अंतर्गत वाहनो का डीजल चोरी करने वाले तीन अभियुक्तो को पुलिस ने चोरी के 50 लीटर डीजल के साथ रंगे हाथ गिरफतार कर लिया है थाना मुनिकीरेती प्रभारी कमल सिंह भंडारी ने बताया कि कोडियाला क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन पुल के कार्य में लगे ट्रकों से डीजल चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि उनके वाहनों से डीजल चोरी हो रहा है इस संबंध में थाना मुनिकीरेती पर वादी द्वारा रा़त्री में उसके ट्रक से करीब 50 लीटर डीजल चोरी होने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, जिस पर थाना मुनिकीरेती पर अभियोग पंजीकृत किया गया।घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर पर उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज रावत, अजय कुमार एवं पंकज सालार की एक टीम का गठन किया गया।जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे से भी कम समय में सुरागरसी करते हुए तीन अभियुक्तो को एक वाहन जिसके अन्दर तीन ड्रम रखे थे, जिनमें से दो के अन्दर करीब 50 लीटर डीजल भरा था के साथ गिरफतार किया। जिनके नाम अफजल पुत्र असलम, निवासी नन्हेडा, थाना अमरोहा, जनपद ज्योतिबा फुले नगर, उ0प्र0,सुरेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी बनखंडी थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून व सुशील कुमार पुत्र अतर सिंह, निवासी सुहानाकला, कोतवाली मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 बताए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!