ऋषिकेश 22 मई । देहरादून की एक युवती ने ऋषिकेश के एक लैब संचालक के विरुद्ध नौकरी दिए जाने के नाम पर उस उससे अश्लील हरकतें किए जाने का मामला ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज कराया है ।प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित एक सीआरएल लैब संचालक से उसकी 14 मई को नौकरी के संबंध में बातचीत हुई थी और वेे तभी से लैब में काम कर रही थी ।
कि 18 मई को लैब संचालक द्वारा उसे पीछे से पकड़ कर अपनी और खींचा, और उससे अश्लील हरकतें करने लगा ।जिसका विरोध किए जाने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने लैब संचालक आशीष कुमार आवास विकास कॉलोनी निवासी सीआलएल लैब संचालक के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।