प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग,छिद्रवाला टोल प्लाजा को अभिलंब स्थगित किया जाए

ऋषिकेश 25 मई। प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लच्छीवाला की तर्ज पर एक नया टोल प्लाजा छिद्रवाला में बनाया जा रहा है
खरोला, ने मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बात करी एन एच के अधिकारियों का कहना है कि यह केंद्र सरकार के नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है
खरोला, ने कहा जहां एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोग लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा से परेशान हैं जहां लोगों को ₹85 देकर के देहरादून जाना पड़ रहा है वही केंद्र सरकार ने एक और टैक्स ऋषिकेश विधानसभा वासियों के ऊपर लगाने जा रही है खरोला, ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य से विस्तृत वार्ता करते हुए बताया कि एक तरफ लच्छीवाला टोल प्लाजा से ही क्षेत्रीय लोग परेशान हैं दूसरी तरफ इतने नजदीक पर दूसरे टोल प्लाजा बनाने की क्या आवश्यकता है अभी तक लोगों को देहरादून राजधानी जाने में तकलीफ हो रही थी लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने के बाद श्यामपुर, रायवाला, छिद्रवाल, हरिपुर मे रहने वाले तमाम लोगों को रोजमर्रा के काम से जाने पर भी टोल प्लाजा में पैसे देने पड़ेंगे खरोला, ने कहा यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ कोरोना की महामारी से लोगों की कमर टूटी हुई है दूसरी तरफ इस तरह के जजिया कर लगाना शायद इस सरकार की आदत बन गई है
खरोला, ने कहा इन हालातों में जनता के पास एक तरफ कुआं एक तरफ खाई जैसी स्थिति बन गई है घर से बाहर निकलने पर टैक्स पड़ना इससे बड़ा दुर्भाग्य जनता का नहीं हो सकता लिहाजा हम प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि छिंदरवाला टोल प्लाजा को अभिलंब स्थगित किया जाए जिससे क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सके यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगी
खरोला, ने बताया कि कॉविड के नियमों का पालन करते हुए आज इस स्थान पर भीड़ नहीं की गई लेकिन जल्द ही इसका समाधान नहीं निकला गया तो जनता सड़कों पर होगी वार्ता में साहब नगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल , व सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!