ऋषिकेश, 25 मई । टीएचडीसी आईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व निदेशक (तकनीकी) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर राज्य में भाभी विद्युत परियोजनाओं कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में टीएचडीसी के योगदान को लेकर विस्तृत रूप से सहयोग किए जाने को लेकर चर्चा की।
यह जानकारीडा. ऐ. एन, त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक कॉरपोरेट संचार ने देते हुए बताया कि मंगलवार को विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व आर. के. विश्नोई, निदेशक तकनीकी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके देहरादून कार्यालय में मुलाकात के दौरान राज्य में भावी विद्युत परियोजनाओं, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर में टीएचडीसी के योगदान आदि अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जिसमेंंं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन व टीएचडीसी आईएल की तकनीकी विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गयाा कि वर्तमान समय में टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है । इस पर मुख्यमंत्री ने टीएचडीसी के महाप्रबंधक को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया।