Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में मेयर ने नाली सफाई कार्य का निरीक्षण किया


महा सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कराने के बाद महापौर ने ग्रामीण क्षेत्रों में परखी नालियों की सफाई व्यवस्था

 

ऋषिकेश 26मई । ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को मेयर अनिता ममगाई ने नाली सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम गलियों में नाली की सफाई पूरा कराएं। डेंगू की दस्तक सेे और भी नगर निगम प्रशासन ने तमााम तैयारियोंको अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की नालियों की
सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसकी मॉनिटरिंग स्वयं महापौर कर रही हैं।निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का महा अभियान शुरू कराने के बाद बुधवार को महापौर ने एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों का रुख किया।इस बार उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था परखी ।

इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सफाई निरीक्षकों से कहा कि नाली सफाई की रिपोर्ट उन्हें दो दिन के भीतर दिखाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीम को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करें और जुर्माना भी वसूलें।इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के साथ ढेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए घरों ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों का स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है।गंदे पानी को घरों के आसपास बिल्कुल एकत्र न होने दे।

इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है। मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और आवश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की भी बात कही मोके पर सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, धीरेंद्र सेमवाल मौजूद रहे।।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!