ऋषिकेश, 27 मई । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया । श्यामपुर में आयोजित पंडित जवाहरलाल नेहरू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज जहॉं एक ओर भाजपा इतिहास को बदलने का काम करने के साथ ही पौराणिक धरोहरों को बेचने का काम कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा तमाम संस्थान बनाये गये ,जिसमें आज एम्स जैसे संस्थान इस कोरोना काल में लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहे हैं ।नेहरू के कार्यकाल में लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करना, राष्ट्र और संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को स्थायी भाव प्रदान करना और योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करना ये उनके मुख्य उद्देश्य रहे इन उद्देश्यों को हमें आज की युवा पीढी को अवगत कराना होगा ।ताकि सरकार जो झूठ परोस रही है, उसको झुठलाया जा सके ।
इस अवसर पर पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत, सेवादल जिला अध्यक्ष राकेश कंडियाल, उप प्रधान रोहित नेगी, यश अरोड़ा, गोकुल रमोला, कुंवर सिंह गुसाई, प्रदीप रावत, निर्मल रांगड़, भजन सिंह चौहान, प्रदीप सजवाण आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply